Advertisement
चाय दुकानदार को मारी गोली, खुद पहुंचा थाना
टमटम पड़ाव पर चलाता है चाय की दुकान मंसूर फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के खलीलपुरा निवासी मंसूर को अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे चाय दुकान खोलने साइकिल से टमटम पड़ाव जा रहा था. पीठ व कमर में दो गोलियां लगने के बावजूद मंसूर अपनी साइकिल चला […]
टमटम पड़ाव पर चलाता है चाय की दुकान मंसूर
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के खलीलपुरा निवासी मंसूर को अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे चाय दुकान खोलने साइकिल से टमटम पड़ाव जा रहा था.
पीठ व कमर में दो गोलियां लगने के बावजूद मंसूर अपनी साइकिल चला कर खुद ही फुलवारीशरीफ थाने पहुंचा. थाना पहुंचते ही खून से लथपथ मंसूर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा . पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन- फानन उसे इलाज के लिए पुलिस वाहन से पारस हॉस्पिटल ले गये . जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के पीछे कई तरह के विवाद की बात सामने आ रही है .
मंसूर पूर्व में अपराधिक छवि का रहा है . पूर्व में वह विदेशी पिस्टल के साथ जेल भी जा चुका है. इसके खिलाफ फुलवारीशरीफ समेत राजधानी के अन्य थानों में कई मामले चल रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से अपराध की दुनिया से नाता तोड़ कर मंसूर टमटम पड़ाव पर चाय की दुकान चला रहा था. मंसूर की पत्नी रुखसाना और तीन बेटियां व एक बेटे का रो -रो कर हाल बेहाल है.
थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया की मंसूर पुराना अपराधी रहा है. विवादों से मंसूर का गहरा नाता रहा है .जमीन विवाद की बात भी सामने आ रही है. पूरी तरह होश में आने के बाद मंसूर के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement