Advertisement
गेसिंग कूपन के अड्डे पर छापेमारी, 28 गिरफ्तार
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में संचालित गेसिंग कूपन के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह वहां छापेमारी कर 28 लोगों को गेसिंग कूपन खेलने व खेलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को यह सूचना मिली थी कि कुम्हरार में […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में संचालित गेसिंग कूपन के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह वहां छापेमारी कर 28 लोगों को गेसिंग कूपन खेलने व खेलाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को यह सूचना मिली थी कि कुम्हरार में पंचशील स्कूल के पीछे खजूरबन्ना में गेसिंग कूपन का धंधा चल रहा है़ सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सायली के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम में थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व पुलिस बल को लगाया गया. फिर वहां छापेमारी की गयी, जिसमें पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से 13 हजार 400 रुपये व 11 पीस मोबाइल फोन बरामद किये गये.
इनकी हुई गिरफ्तारी : लोदी कटरा के दिनेश, पश्चिम दरवाजा के मंजूर, कदमकुआं के मनोज कुमार, मालसलामी के लखनदेव महतो, सुल्तानगंज के मो अलाउद्दीन,मो जहिर, खेमनीचक के राय बहादुर, कुम्हरार के शैलेंद्र कुमार, चौक के अजय कुमार, मेहंदीगंज के कन्हैया केवट, अनिल चौधरी, टिंकु कुमार, गणेश चौधरी, बृज कुमार, सदर गली के वकील कुमार, मंगल तालाब के पप्पू प्रसाद, अगमकुआं के अजय कुमार, कुम्हरार गुमटी के शिव शंकर कुमार, आलमगंज के पप्पू प्रसाद, शमसुद्दीन, विजय चौधरी, दिना प्रसाद , वैशाली के धर्मेंद्र कुमार, विनित कुमार, मालसलामी के कल्लू साव व खाजेकलां के सलीम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement