35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : स्कूल के शौचालय में छिपाकर रखी गयी शराब बरामद, प्राचार्य गिरफ्तार

बाढ़ : बिहार में पटना से सटे बाढ़ में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को बेलछी थाने के किसनपुर मध्य विद्यालय के शौचालय में रखे गये दो कार्टन देसी शराब की बोतलें बरामद की हैं. विद्यालय के प्रधान शिक्षक धर्म जय प्रसाद सिन्हा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शौचालय […]

बाढ़ : बिहार में पटना से सटे बाढ़ में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को बेलछी थाने के किसनपुर मध्य विद्यालय के शौचालय में रखे गये दो कार्टन देसी शराब की बोतलें बरामद की हैं. विद्यालय के प्रधान शिक्षक धर्म जय प्रसाद सिन्हा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शौचालय में बरामद माल छिपाकर रखा गया था. पुलिस आरोपित शिक्षक की गतिविधियों की जांच कर रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि शराब विद्याल य में कैसे पहुंची.

जानकारी के अनुसार शराब माफिया द्वारा पुलिस से बचने के लिए शराब को छिपा कर रखा गया था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा एसडीओ को सूचना दी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई की. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामदगी को लेकर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपित शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

20 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार
खगौल: गुरुवार को थाना क्षेत्र से 20 किलो महुआ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि हाइड्रोलिक के समीप चेकिंग के दौरान गोविंदपुर निवासी राजेश कुमार को मोपेड पर 20 किलो महुआ लाद कर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा दिया गया.

24 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने 24 बोतल शराब के साथ ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टेकारी रोड मुहल्ला में ऋषि शराब पहुंचाने जा रहा था, तभी उसे गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तारी के समय विनय कुमार नामक युवक ने विरोध किया, उसे भी पुलिस के काम में दखल देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये दोनों युवकों पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

शराब के नशे में हंगामा करते पकड़ाया
बिहटा. गुरुवार को बिहटा थाने के समीप स्थित चौक पर दिनदहाड़े शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराबी को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बिहटा
महड्डीचक नि वसी मुन्ना सिंह के रूप में की जा रही है. बताया जाता है की थाना के समीप स्थित चौक पर मुन्ना सिंह टेंपोचालक से गाली- गलौज कर रहा था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो शराबी उससे से भी उलझ गया.

शराब के साथ तीन गिरफ्तार
बिहटा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर और मौदही में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राघोपुर निवासी सगीना मांझी और मौदही निवासी रमेश राय और बोचु राय के रूप में की जा रही है. इस संबंध में थानाप्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों जगहों पर देसी शराब की बिक्री की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें