35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंकर ध्वस्त, नक्सली साहित्य आइडी समेत अन्य सामान जब्त

पटना/ गया : औरंगाबाद और गया जिलों में फैले छकरबंधा जंगली क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल के कोबरा बटालियन और एसटीएफ की विशेष टुकड़ी के बीच नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई. औरंगाबाद और गया जिलों के मदनपुर, डुमरिया, बांकेबाजार, आमस थाना क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से सुरक्षा बलों का संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन […]

पटना/ गया : औरंगाबाद और गया जिलों में फैले छकरबंधा जंगली क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल के कोबरा बटालियन और एसटीएफ की विशेष टुकड़ी के बीच नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई. औरंगाबाद और गया जिलों के मदनपुर, डुमरिया, बांकेबाजार, आमस थाना क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से सुरक्षा बलों का संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रहा था. लेकिन, गुरुवार की दोपहर को घने जंगली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी.

दोपहर में पहली मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद देर रात कई इसके आसपास के जंगली इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तीन-चार बार मुठभेड़ हुई. हालांकि इसमें किसी सुरक्षा बल के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. नक्सलियों की तरफ से भी किसी के मारे जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
गुरुवार की दोपहर में हुई पहली मुठभेड़ वाले स्थानों से नक्सलियों को खदेड़ने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया. इसमें आइइडी, नक्सली साहित्य, कपड़ा समेत अन्य सामान बरामद हुए. अभी जब्त किये तमाम सामान को बाहर निकाल कर नहीं लाया जा सका है. देर रात तक चले ऑपरेशन में किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ है. कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम पूरे इलाके में फैल गयी है और सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसमें कुछ नक्सलियों के गिरफ्त में आने की संभावना जतायी जा रही है. इसके अलावा पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. देर रात तक मिली सूचना के अनुसार, नक्सलियों को छकरबंधा जंगली इलाके में काफी पीछे तक खदेड़ने में सुरक्षा बल कामयाब हो गये हैं.
मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें