27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ‘चोर’ थाने में डेली बनायेंगे हाजिरी

पटना : घरों में चोरी के मामले के काफी बढ़ रहे है. चोरी के मामलों की समीक्षा करने के लिए डीआइजी सेंट्रल शालिन ने एसएसपी मनु महाराज व तीनों एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें डीआइजी ने निर्देश दिया कि सभी थानों में पहले से चोरी के आरोप में जेल भेजे गये चोरों की […]

पटना : घरों में चोरी के मामले के काफी बढ़ रहे है. चोरी के मामलों की समीक्षा करने के लिए डीआइजी सेंट्रल शालिन ने एसएसपी मनु महाराज व तीनों एसपी के साथ समीक्षा बैठक की.
इसमें डीआइजी ने निर्देश दिया कि सभी थानों में पहले से चोरी के आरोप में जेल भेजे गये चोरों की प्रतिदिन उपस्थिति बनवाएं. इसके साथ ही बैठक में यह बात भी सामने आयी कि चोरी के आरोपित एक सप्ताह या दस दिनों के अंदर ही जमानत पर रिहा हो जा रहे हैं और फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं.
इस पर डीआइजी ने चोरी के केस को गंभीरता से लेते हुए चोरी के मामलों में समय के अंदर साक्ष्य व कागजात जुटा कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है, ताकि चोर जमानत लेने में सफल न हो सके. मालूम हो कि पटना में मई से अगस्त तक में 564 चोरी के मामले दर्ज हैं. इनमें मई में 138, जून में 156, जुलाई में 140 व अगस्त में 130 दर्ज किये गये हैं.
वाहन चोरी के एक दर्जन स्पॉट चिह्नित, सादे वेश में पुलिस तैनात
पटना. वाहन चोरी के एक दर्जन स्पॉट पटना पुलिस ने चिह्नित किये हैं. इन स्पॉट से ही अधिकतर वाहनों की चोरी होती है. इन जगहों में बोर्ड ऑफिस, गांधी मैदान, पीएंडएम मॉल, मोना सिनेमा हॉल, सिविल कोर्ट एरिया, मौर्या लोक, बोरिंग रोड, राजाबाजार, बिस्कोमान के पास, बाकरगंज, कंकड़बाग व पटना सिटी के कुछ इलाके शामिल हैं. इसका खुलासा इन इलाकों से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से हुआ है. एसएसपी मनु महाराज ने इन तमाम जगहों पर सादे वेश में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
चोर गिरोह पकड़ाया : पटना. शहर में डेली घरों हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक चोर गिरोह को पकड़ा है. हालांकि पुलिस उसके संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है और गिरोह में अभी एक दर्जन सदस्य हैं.
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार : पटना. पाटलिपुत्रा थाना पुलिस ने एलसीटी घाट के रहने वाले गोलू उर्फ मुमताज को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की पल्सर बाइक बरामद हुई है. उसे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें