Advertisement
आखिरी जत्था रवाना
पटना : हज भवन से आखिरी जत्थे की रवानगी कर दी गयी है. हज भवन में आयोजित समारोह में विदाई देते हुए दुआ की गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह शामिल हुए. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर भी थे. चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन ने सभी को सम्मानित किया. […]
पटना : हज भवन से आखिरी जत्थे की रवानगी कर दी गयी है. हज भवन में आयोजित समारोह में विदाई देते हुए दुआ की गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह शामिल हुए.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर भी थे. चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन ने सभी को सम्मानित किया. हज कमेटी के सदस्य गुल्फिशां जबीं ने कहा कि कमेटी हाजियों के बेहतर यात्रा के प्रति समर्पित रही और उसी का परिणाम था कि बेहतरी से सबकुछ संपन्न हुआ. 270 यात्रियों का दल आज सुबह बस से गया के लिए रवाना होगा, जिसके बाद सभी गया से जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं गया में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने गया एयरपोर्ट पर हाजियों को विदा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement