पटना: शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और पुस्तकालय सूचना केंद्र के निदेशक श्याम नारायण कुंवर को रिटायरमेंट के दिन ही डिमोशन की चिट्ठी थमा दी गयी. उन पर कोसी प्रमंडल में आरडीडीइ (क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) के पद पर 2011 कार्यरत रहने के दौरान अवैध नियुक्ति और शक्ति के दुरुपयोग का आरोप है.
कुंवर को शुक्रवार की शाम तक कार्य संपन्न होने के साथ ही रिटायर होना था. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिन के दो बजे ही कुंवर को डिमोशन संबंधी पत्र सौंपा गया.