Advertisement
16 जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में इएसआइसी की सुविधा
पटना : बिहार के 16 जिलों में एक सितंबर से अब पूर्ण रूप से कर्मचारी राज्य बीमा निगम की योजनाएं लागू होने जा रही हैं. यानी यदि आप इन जिलों के किसी भी कोने में रह रहे हैं, तो आपको इएसआइसी की योजनाओं का लाभ मिलेगा. अब तक आंशिक रूप से इन जिलों के जिला […]
पटना : बिहार के 16 जिलों में एक सितंबर से अब पूर्ण रूप से कर्मचारी राज्य बीमा निगम की योजनाएं लागू होने जा रही हैं. यानी यदि आप इन जिलों के किसी भी कोने में रह रहे हैं, तो आपको इएसआइसी की योजनाओं का लाभ मिलेगा. अब तक आंशिक रूप से इन जिलों के जिला मुख्यालय और औद्योगिक क्षेत्रों में ही काम कर रहे कर्मचारियों को ही इसका लाभ मिल रहा था. वैसे सभी कामगार जो 15 हजार रुपये से कम का वेतन पाते हैं, उन्हें कर्मचारी बीमा निगम की योजनाओं का फायदा मिलेगा, जो अभी पूरी तरह से इस योजना से बाहर हैं.
पटना के साथ भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कटिहार, गया, रोहतास, सारण, वैशाली, भोजपुर, नालंदा, बक्सर और सीतामढ़ी के हरेक हिस्से में वैसी कंपनियां जहां कम से कम दस लोग काम कर रहे हैं, वे इस योजना से स्वत: जुड़ जायेंगे. राज्य कर्मचारी बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि दो हजार से ज्यादा नियाेक्ता और 55 हजार कर्मचारी बीमा निगम की योजनाओं से जुड़ जायेंगे. वैसे प्रखंड जहां तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी जुड़ेंगे, वहां डिस्पेंसरी भी बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement