Advertisement
नहीं होगा अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन
प्रदेश भर के रेडियोलॉजिस्टों की हड़ताल आज सरकारी व प्राइवेट दोनों अस्पतालों के डॉक्टर होंगे शामिल पटना : पटना सहित पूरे बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं गुरुवार को चरमरा सकती हैं. क्योंकि, सूबे के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में रेडियोलॉजी से जुड़े काम नहीं होंगे. इंडियन रेडियोलॉजिस्ट एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आइआरआइए) ने कठोर पीसी एंड पीएनडीटी […]
प्रदेश भर के रेडियोलॉजिस्टों की हड़ताल आज
सरकारी व प्राइवेट दोनों अस्पतालों के डॉक्टर होंगे शामिल
पटना : पटना सहित पूरे बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं गुरुवार को चरमरा सकती हैं. क्योंकि, सूबे के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में रेडियोलॉजी से जुड़े काम नहीं होंगे. इंडियन रेडियोलॉजिस्ट एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आइआरआइए) ने कठोर पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के विरोध में एक सितंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
बुधवार को इंडियन रेडियोलॉजिस्ट एंड इमेजिंग एसोसिएशन की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें डॉ प्रगति सिंह ने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत गर्भवती महिला की जांच से पहले भरे जाने वाले फॉर्म-एफ में गलती होने पर रेडियोलॉजिस्टों पर कार्रवाई के प्रावधान किये गये हैं.
इसके विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. वहीं, अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड छोड़ किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में रेडियोलॉजी से जुड़ी जांचें नहीं हो पायेंगी. करीब एक हजार डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल पूरे देश में होगी. पीएमसीएच के रेडियोलॉजिस्ट डॉ जीएन सिंह व डॉ राणा मिथिलेश सिंह ने कहा कि स्त्री एवं प्रसूति विभाग में संचालित सभी रेडियोलॉजी मशीनें ठप रहेंगी. इससे अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकेंगे.
रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की हड़ताल में आइएएम भी शामिल : पटना. एक सितंबर को होने वाले रेडियोलॉजिस्ट के डॉक्टरों के हड़ताल का समर्थन आइएमए ने भी किया है. आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार व संयुक्त सचिव डॉ ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि पीसीपीएनडीटी कानून के चलते उन डॉक्टरों के अधिक परेशानी हो रही है, जो अपने काम में ईमानदारी करते हैं. आइएमए ने केंद्र सरकार से अपील किया है कि इंडियन रेडियोलॉजिस्ट एंड एसोसिएशन की मांग को जल्द-से-जल्द पूरा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement