पटना: गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि अब तक बिहार से किसी विभूति को भारत रत्न सम्मान नहीं मिला है. किसी राजनीतिक दल ने अब तक आवाज नहीं उठायी है. यह और भी शर्मनाक है.
समिति ने इस काम का बीड़ा उठाया है और रथ यात्र के जरिये केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करा रहा है. समिति ने तय किया है कि बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा.
भारत रत्न सम्मान अभियान के तहत बिहार के 38 जिलों की रथ यात्रा पूरी करने के बाद राजीव पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि देश के अन्य जिलों में भी रथ यात्रा की शुरुआत अगले सप्ताहहोगी, जो 22 मार्च को दिल्ली में समाप्त होगी. नमक सत्याग्रह की वर्षगांठ पर 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 3 किलोमीटर की पदयात्र बेगूसराय से गढ़पुरा तक निकाली जायेगी.