Advertisement
नाबालिग दे रहे चोरी को अंजाम, छह पकड़े गये
शास्त्रीनगर व राजीव नगर में हुई थी घटना, 48 घंटे के अंदर पकड़ाया पटना : शहर में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ गयी हैं. खास बात कि ये घटनाएं नाबालिग चोर दे रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने छह चोरों को पकड़ा. ये सभी नाबालिग हैं. इनमें से चार […]
शास्त्रीनगर व राजीव नगर में हुई थी घटना, 48 घंटे के अंदर पकड़ाया
पटना : शहर में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ गयी हैं. खास बात कि ये घटनाएं नाबालिग चोर दे रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने छह चोरों को पकड़ा. ये सभी नाबालिग हैं. इनमें से चार को शास्त्रीनगर पुलिस ने पीएमसीएच के डॉ हेमंत कुमार के आवास में टैब व मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पटेल नगर इलाके में पकड़ा है.
ये लोग 26 अगस्त की रात घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गये चोर शास्त्रीनगर व पटेल चौक के पास स्थित झोंपड़पट्टी के रहने वाले हैं. वहीं सोमवार को राजीव नगर रोड नंबर छह में रिटायर्ड एडिशनल सेक्रेटरी एमएन सिंह के घर से लाखों के जेवरात व कीमती सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चोरी के सारे सामान बरामद कर लिये गये. पकड़े गये एक चोर की मां एक चिकित्सक के यहां दाई का करती है और वहीं अपने बेटे के साथ रहती है. इन दोनों को आशियाना-दीघा रोड में उक्त डॉक्टर के घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मोबाइल व लैपटॉप की चोरी : पटना. कदमकुआं थाने के लोहानीपुर परमेश्वर लेन में चोरों ने छात्रों के लैपटॉप व मोबाइल चुरा लिये. विपिन का लैपटॉप व राजीव कुमार का आइफोन था. वे दोनों अपने कमरे में नहीं थे और चोरों ने खिड़की काट कर सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया. कदमकुआं थाने में शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement