35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरैशी के निधन पर कोविंद व नीतीश ने जताया शोक

पटना. राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद शफी कुरैशी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि मो. शफी कुरैशी एक लोकप्रिय राजनेता, प्रख्यात कानूनविद् और कुशल संवेदनशील प्रशासक थे. नीतीश ने कहा […]

पटना. राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद शफी कुरैशी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि मो. शफी कुरैशी एक लोकप्रिय राजनेता, प्रख्यात कानूनविद् और कुशल संवेदनशील प्रशासक थे. नीतीश ने कहा कि वे एक प्रख्यात समाजसेवी और प्रसिद्ध राजनेता थे. कुरैशी के निधन पर राजभवन में एक शोक सभा भी आयोजित की गयी, जिसमें राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी.
योग्य राजनीतिज्ञ व अनुभवी प्रशासक थे : लालू
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के राजपाल रह चुके शफी कुरैशी के निधन पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि शफी कुरैशी एक योग्य राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक अनुभवी प्रशासक भी थे. उनके निधन से राजनीति और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. उनसे मेरा व्यक्तिगत गहरा संबंध था.
उनके निधन से मैं अत्यंत दुखी हूं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव राज्यसभा संसद मीसा भारती ने भी शफी कुरैशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक संदेश में राजद नेताओं ने कहा है कि वे महान शिक्षाविद तथा मिलनसार व्यक्ति थे. शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, प्रवक्ता चितरंजन गगन तथा प्रदेश कार्यालय सचिव चदेश्वर प्रसाद सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें