36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से दो की मौत, एक दर्जन बीमार

महामारी . दानापुर में दूषित पानी और गंदगी के कारण पांव पसार रही है बीमारी डायरिया से पीड़ित कई लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. द्रवीलेन निवासी मो नसीम व कैलास पासवान की पत्नी की डायरिया से रविवार की देर रात मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन लोग बीमार हैं. दानापुर : […]

महामारी . दानापुर में दूषित पानी और गंदगी के कारण पांव पसार रही है बीमारी
डायरिया से पीड़ित कई लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. द्रवीलेन निवासी मो नसीम व कैलास पासवान की पत्नी की डायरिया से रविवार की देर रात मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन लोग बीमार हैं.
दानापुर : नगर में गंदगी व दूषित पेयजल के कारण डायरिया पांव पसारते जा रहा है. पिछले चौबीस घंटों के अंदर नगर में डायरिया रोग से दो लोगों की मौत हो गयी हैं, जबकि एक दर्जन लोग इससे ग्रसित है.
रोगियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, कई लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. द्रवीलेन निवासी मो नसीम व कैलास पासवान की पत्नी की डायरिया रोग से रविवार की देर रात मौत हो गयी.
वहीं, द्रवीलेन निवासी अभिषेक कुमार, अफरोज, सिद्धार्थ व कोमल देवी डायरिया से ग्रसित है. सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में सुलतानपुर निवासी मोती चौधरी, उनके नाती आकाश कुमार व नतिनी खुशबू कुमारी, सुलतानपुर निवासी रंजू देवी, लाल कोठी की संजू देवी, रेहाना खातून, काव्या कुमारी समेत आदि शामिल है.
अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दूषित पानी पीने व गंदगी के कारण यह रोग हो रहा है. डाॅ सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने घर के पास स्वच्छ रखे व ताजा भोजन का सेवन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें