18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों को किस्मत के सहारे छोड़ दिया गया : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनकी किस्मत के सहारे छोड़ दिया है. पीड़ित जनता जमीन पर कराह रही है व मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर कर्तव्यों से पल्ला झाड़ रहे हैं. उक्त आरोप केंद्रीय राज्यमंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने लगाया है. रविवार को उन्होंने वैशाली, समस्तीपुर व पटना के कई बाढ़ग्रस्त […]

पटना : बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनकी किस्मत के सहारे छोड़ दिया है. पीड़ित जनता जमीन पर कराह रही है व मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर कर्तव्यों से पल्ला झाड़ रहे हैं. उक्त आरोप केंद्रीय राज्यमंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने लगाया है. रविवार को उन्होंने वैशाली, समस्तीपुर व पटना के कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा भी किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को हवाई जहाज से नीचे उतरकर पीड़ितों की पीड़ा देखने-समझने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वे हवाई जहाज से नीचे उतरेंगे, तो समझ में आयेगा कि लोग किस तरह जीने को मजबूर हैं.
दूसरे प्रदेशों के बजाय बिहार की चिंता करें सीएम : अरुण कुमार
सांसद व उपेंद्र गुट से अलग हुए रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे प्रदेशों के बजाय बिहार की चिंता करें. वोट बिहार की जनता ने दिया है न कि दूसरे प्रदेश की जनताने. वे जनता को मूर्ख नहीं बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से अभी तक बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं. बच्चे भूख से तड़प रहे हैं, मवेशी दम तोड़ रहे हैं, लोगों को खुले आसमान के नीचे रातें गुजारनी पड़ रही है, लेकिन सरकार की तरफ से सर ढ़कने के लिए एक प्लाॅस्टिक तक मुहैया नहीं कराया गया है.
मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर बड़ी-बड़ी घोषणाएं जरूर कर रहे हैं, परन्तु उन घोषणाओं का जमीनी स्तर पर कहीं भी क्रियान्वयन नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हर स्तर पर मदद को तैयार है, परन्तु राज्य सरकार के पास वास्तविक स्थिति तक की भी जानकारी नहीं हैं. सत्ताधारी दल के नेता केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर पीड़ितों की आंखों में तो धूल झोंकने का असफल प्रयास कर ही रहे हैं, उनके साथ घोर अमानवीय अत्याचार भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे केन्द्र सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत करा पीड़ितों को हर संभव राहत दिलाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें