Advertisement
रास्ता बंद करने का किया विरोध
पटना सिटी : पैदल पथ मार्ग को बंद कर नाला निर्माण करने का विरोध नागरिकों ने रविवार को किया. आक्रोशित लोगों ने कार्य को रोकवा दिया. दरअसल मामला यह है कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन के ठीक नीचे भूमिगत मार्ग है, जबकि ऊपर में पुल है, जिससे ट्रेन की आवाजाही होती है. उक्त भूमिगत मार्ग […]
पटना सिटी : पैदल पथ मार्ग को बंद कर नाला निर्माण करने का विरोध नागरिकों ने रविवार को किया. आक्रोशित लोगों ने कार्य को रोकवा दिया. दरअसल मामला यह है कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन के ठीक नीचे भूमिगत मार्ग है, जबकि ऊपर में पुल है, जिससे ट्रेन की आवाजाही होती है. उक्त भूमिगत मार्ग का इस्तेमाल बाहरी बेगमपुर के लोग शहर में आने-जाने के लिए करते हैं.
इसी मार्ग के पास छटंकी पुल के नाला से शहर के पांच वार्ड का गंदा पानी जल्ला में जाता है, लेकिन रेलवे व निगम की तनातनी में नाला उड़ाही का कार्य नहीं हो सका. नतीजतन सिल्ट जमा होते-होते रास्ता में पानी बहने लगा है. स्थिति यह है कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से रेलवे ट्रैक पार कर बेगमपुर के लोग आवाजाही कर रहे हैं, जबकि उक्त मार्ग पर नाला निर्माण कराया जा रहा है, जिसका विरोध करते हुए आवाजाही का मार्ग बनाये रखने की मांग करते हुए कार्य को रोकवा दिया. कार्य स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता प्रभाकर मिश्र, संजीव पटवा, मनोज पासवान, अशोक सिन्हा, मुन्ना गुप्ता, जिवोधन सिंह, राजकिशोर सिंह, सुरेश सिन्हा व रंजीत पासवान समेत अन्य थे.
इन लोगों ने आवाजाही के मार्ग से पानी हटाने व नाला के सिल्ट को साफ करावा उसी पर निर्माण कराने की मांग सरकार से की. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है.
बताते चलें कि छटंकी पुल नाला से वार्ड संख्या 64, 65, 63 व 66 समेत अन्य वार्डों का गंदा पानी जल्ला में जाकर गिरता है. ऐसे में नाला जाम से होने से पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. यह समस्या वर्षों से कायम है, जिसके समाधान की दिशा में सार्थक पहल नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement