23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की सक्रियता की जरूरत : रविशंकर

बख्तियारपुर : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर, फतुहा आिद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बख्तियारपुर में उन्होंने श्री गणेश उच्च विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों के साथ खाना भी खाया. उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतोष प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश सरकार की और सक्रियता की आवश्यकता है. रविशंकर ने कहा कि आपदा […]

बख्तियारपुर : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर, फतुहा आिद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बख्तियारपुर में उन्होंने श्री गणेश उच्च विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों के साथ खाना भी खाया.
उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतोष प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश सरकार की और सक्रियता की आवश्यकता है. रविशंकर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार आप सबों के साथ है. उन्होंने बाढ़ में हुए नुकसान व बरवादी के लिए केंद्र से भरपुर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, विधान पार्षद संजय मयुख आदि मौजूद थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री फतुहा के सुपनचक, सुकुलपुर में बाढ़ का जायजा लिया. यहां उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए जो राहत चाहिए, वह नहीं पहुंचा पा रही है.
इस मौके पर जिला पर्षद सदस्य सुधीर कुमार यादव और प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की सूची केंद्रीय मंत्री को उपलब्ध करवाया और कहा कि इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की राहत मुहैया नहीं कराया गया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी से अविलंब इस ओर बात करने का आश्वासन दिया. वहीं कबीर मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजेश मुनि ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शरणस्थली बनाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें