19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिम्हाद्री बने पटना विवि के नये कुलपति

पटना: राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में नये कुलपति और नौ विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति कर दी गयी है. राजभवन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक में इनके नामों पर सहमति होने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की. प्रो वाइसी सिम्हाद्री को पटना विवि और प्रो […]

पटना: राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में नये कुलपति और नौ विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति कर दी गयी है. राजभवन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक में इनके नामों पर सहमति होने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की. प्रो वाइसी सिम्हाद्री को पटना विवि और प्रो मो इश्तियाक को मगध विवि का कुलपति नियुक्त किया गया है.

किशनगंज से लौटने के बाद मुख्यमंत्री देर शाम राजभवन पहुंचे. उनके साथ शिक्षा मंत्री पीके शाही, प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह भी थे. बैठक में कुलपति और प्रति कुलपति के नामों पर राजभवन और सरकार की सहमति बनी. इसके बाद सर्वसम्मति से कुलपति और प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी गयी. इसके बाद राजभवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के मुताबिक, प्रो वाइसी सिम्हाद्री फिर से पटना विवि के कुलपति बनाये गये हैं. वह पहले भी पीयू के कुलपति रह चुके हैं. वह बनारस हिंदू विवि, आचार्य नागाजरुन विवि व आंध्र विवि के भी कुलपति रह चुके हैं.

फिलहाल जयप्रकाश विवि, छपरा के प्रतिकुलपति का चयन नहीं किया जा सका है. वहीं, बीएन मंडल, मधेपुरा के कुलपति और प्रतिकुलपति का इंटरव्यू दो फरवरी को होगा. इसके बाद ही वहां के कुलपति व प्रतिकुलपति का चयन किया जायेगा.

गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर के कार्यकाल में कुलपति और प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर रद्द कर दिया था कि नियुक्ति के पहले राज्य सरकार के साथ पर्याप्त सलाह-मशविरा नहीं किया गया था. इसके बाद नये कुलपतियों की नियुक्ति के लिए 11 विवि के लिए अलग-अलग सर्च कमेटियों का गठन किया गया था.

विश्वविद्यालय कुलपति प्रतिकुलपति

पटना विवि प्रो वाइसी सिम्हाद्री प्रो रंजीत कुमार वर्मा

नालंदा खुला विवि प्रो रासबिहारी सिंह प्रो डॉ राम प्रकाश उपाध्याय

मगध विवि, बोधगया प्रो मो इश्तियाक प्रो कृतेश्वर प्रसाद

जेपी विवि, छपरा प्रो द्विजेंद्र के गुप्ता रिक्त

बीआएबी विवि मुजफ्फरपुर डॉ पंडित प्रभाकर प्लांडे डॉ नीलिमा सिन्हा

एलएन मिथिला विवि, दरभंगा प्रो एस कुशवाहा सैयद मुमताजुद्दीन

वीर कुंवर सिंह विवि, आरा प्रो मो अजहर हुसैन डॉ लीला चांद साहा

अरबी-फारसी विवि, पटना प्रो एजाज अली अरशद प्रो मो तौकीर आलम

केएसडीए विवि, दरभंगा डॉ देव नारायण झा डॉ प्रभा किरण

तिलका मांझी विवि, भागलपुर प्रो रमाशंकर दुबे प्रो डॉ अवध किशोर राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें