Advertisement
सब्जी लाने जा रहे अधेड़ को बस ने कुचला, मौतa
विरोध में सड़क जाम मसौढ़ी : पटना -गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ के दरधा पुल के पास शुक्रवार की शाम मसौढ़ी की ओर से तेज गति में आ रही बस ने सड़क किनारे पैदल चल रहे वृद्ध को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. मृतक 55 वर्षीय शत्रुघ्न […]
विरोध में सड़क जाम
मसौढ़ी : पटना -गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ के दरधा पुल के पास शुक्रवार की शाम मसौढ़ी की ओर से तेज गति में आ रही बस ने सड़क किनारे पैदल चल रहे वृद्ध को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. मृतक 55 वर्षीय शत्रुघ्न शर्मा उर्फ झम्मन सिंह धनरूआ के रामनगर दौलता गांव का रहनेवाला था . बताया जाता है कि वह शुक्रवार की शाम सब्जी लेने वीर बाजार जा रहा था तभी पीछे से बस ने धक्का मार दिया .
घटना के बाद मौके से बस लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर वाहन समेत दबोच लिया. इधर , घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने दरधा पुल के पास मुआवजे की मांग को लेकर पटना-गया मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे धनरूआ बीडीओ पंकज कुमार निगम ने मृतक के परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये तब जाकर सड़क जाम टूटा इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है़ साथ ही उक्त घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहे ( ज्योति बिहार बस संख्या — BR-01PC — 7678 ) को तो जब्त कर लिया, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस उक्त बस के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
बिहटा : थाना क्षेत्र के पीतांबर नगर के समीप अनियंत्रित कार ने स्कूटी से लौट रही तीन छात्राओं को टक्कर मारने के बाद साइकिल सवार को भी धक्का मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद कारचालक मौके का फायदा उठा कर भाग गया, लेकिन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल छात्राओं को रेफरल अस्पताल में भरती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
जख्मी छात्राओं में आनंदपुर निवासी संजय शर्मा की पुत्री दिव्या कुमारी,निर्मल शर्मा की बेटी अर्चना एवं हरेंद्र शर्मा की बेटी अर्चना शामिल हैं. वहीं, साइकिल सवार युवक का नाम प्रमोद कुमार है. थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल छात्राएं जीजे कॉलेज में बीए पार्ट वन में एडमिशन के लिए घर से गयी थीं.इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement