35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स में हार्ट, हड्डी व किडनी के लिए स्पेशल क्लिनिक

दोपहर दो से शाम छह बजे तक स्पेशल क्लिनिक में करा सकते हैं मरीज इलाज डॉक्टर व कंसल्टेंट के सुझाव के बाद एम्स प्रशासन की पहल पटना : अगर आपको डायबिटीज है. आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. कार्डियक (हृदय) समस्या है या फिर आपके बच्चे को असामान्य तकलीफ है, तो इसके लिए आपको जनरल […]

दोपहर दो से शाम छह बजे तक स्पेशल क्लिनिक में करा सकते हैं मरीज इलाज
डॉक्टर व कंसल्टेंट के सुझाव के बाद एम्स प्रशासन की पहल
पटना : अगर आपको डायबिटीज है. आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. कार्डियक (हृदय) समस्या है या फिर आपके बच्चे को असामान्य तकलीफ है, तो इसके लिए आपको जनरल ओपीडी में दिखाने की आवश्यकता नहीं है. एम्स में जनरल ओपीडी टाइम के अलावा निर्धारित समय में इन बीमारियों के विशेषज्ञों से आप सलाह ले सकते हैं. अगर एम्स में उपचार संभव होगा तो ठीक, नहीं तो ये विशेषज्ञ आपको किस संस्थान में उपचार कराना उचित होगा, इसकी सलाह देंगे. दरअसल, पटना एम्स के कुछ विभागों में स्पेशल क्लिनिक की सुविधा शुरू की गयी है. इसमें मरीजों को अलग से इलाज किया जा रहा है.
स्पेशल क्लिनिक की सुविधा का समय दोपहर दो बजे से शाम छह
बजे तक रखा गया है. निर्धारित समय में मरीज अपना इलाज करा सकते हैं. फिलहाल क्लिनिक में हृदय, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, पुराने जोड़ के दर्द, मानसिक रोग, बच्चे के मंद बुद्धि और किडनी के इलाज की व्यवस्था की गयी है.
इस नयी व्यवस्था को शुरू करने के लिए डॉक्टर्स व कंसल्टेंट की ओर से एम्स प्रबंधन को सुझाव आये थे. सुझाव में कहा गया था कि जनरल ओपीडी में हर मरीज को पूरा समय देकर देख पाना संभव नहीं हैं. क्योंकि, ओपीडी का आंकड़ा 1000 पार कर जाता है. संख्या और बढ़ेगी ही. इसलिए, जरूरी है कि गंभीर बीमारियों के मरीजों की जांच अलग से हो. इस सुझाव के बाद एम्स प्रशासन ने फैसला लिया और अलग से स्पेशल क्लिनिक की व्यवस्था की गयी है.
एम्स के अधिकारियों ने बताया कि अगले महीने तक कैंसर, गायनी, हाइपरटेंशन और बच्चों की बीमारी के लिए स्पेशल क्लिनिक खोलने की योजना बनायी गयी है. आयुष बिल्डिंग में ही यह क्लिनिक खोले जायेंगे. संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर स्पेशल क्लिनिक में रहेंगे और परामर्श देंगे.
इनका कहना है
हृदय, जोड़, किडनी आदि बीमारियों के लिए अलग से स्पेशल क्लिनिक की शुरुआत कर दी गयी है. इसका समय दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक रखा गया है. इससे उन मरीजों को अधिक फायदा होगा, जो ओपीडी में अपना इलाज कराने से वंचित हो जाते हैं. कुछ और स्पेशल क्लिनिक खोले जायेंगे, जिसकी तैयारी चल रही है.
डॉ उमेश भदानी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, एम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें