Advertisement
नवंबर में परीक्षा, दिसंबर में रिजल्ट, नामांकन में नहीं मिलेगा फायदा
पटना : इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा नवंबर में होगी. बिहार बोर्ड इसकी तैयारी में लगा है. जल्द ही इसकी तिथि भी घोषित कर दी जायेगी. लेकिन, कंपार्टमेंटल की परीक्षा में देरी से होने के कारण छात्र अब इस परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं. छात्रों का मानना है कि नवंबर में परीक्षा […]
पटना : इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा नवंबर में होगी. बिहार बोर्ड इसकी तैयारी में लगा है. जल्द ही इसकी तिथि भी घोषित कर दी जायेगी. लेकिन, कंपार्टमेंटल की परीक्षा में देरी से होने के कारण छात्र अब इस परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं. छात्रों का मानना है कि नवंबर में परीक्षा ली जायेगी. रिजल्ट दिसंबर में आयेगा. ऐसे में आगे स्नातक में नामांकन 2017 में ही हो पायेगा. इससे इंटर कंपार्टमेंटल देने का फायदा नहीं होगा. इससे फरवरी में हाेने वाले इंटर की परीक्षा देने का ही फायदा छात्रों को लग रहा है. इसकी जानकारी छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी देना शुरू कर दिये हैं.
चार माह लेट है कंपार्टमेंटल की परीक्षा
आम तौर पर जुलाई में कंपार्टमेंटल की परीक्षा ले ली जाती है. लेकिन, इस बार चार महीने लेट कंपार्टमेंटल की तिथि निकाली जा रही है. नवंबर में इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी, वहीं फरवरी में इंटर की परीक्षा ली जायेगी. इससे कंपार्टमेंटल देने का फायदा छात्रों को नहीं हो पायेगा. सीबीएसइ ने निर्धारित समय जुलाई में ही कंपार्टमेंटल ले लिया है. लेकिन, बिहार बोर्ड ने अब तक नहीं लिया है.
तीन लाख छात्र हुए थे फेल
इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में लगभग तीन लाख परीक्षार्थी फेल हो गये थे. इसमें से लगभग ढाई लाख परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल होते. क्योंकि, जो परीक्षार्थी दो विषय में फेल है, वहीं कंपार्टमेंटल दे पायेंगे. बिहार बोर्ड की मानें तो नवंबर में कंपार्टमेंटल होने से छात्रों की संख्या कम हो सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार कदाचारमुक्त कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए समिति ने कई तैयारी कर रखी है. मालूम हो कि कंपार्टमेंटल एग्जाम को लेकर बिहार बोर्ड काफी दिनों से तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी भी छात्र इस बार परीक्षा में देरी होने के कारण इसमें शामिल होना नहीं चाह रहे हैं.
शिक्षक नियोजन
आरक्षित सीटों के लिए 23 सितंबर तक लिये जायेंगे आवेदन
पटना : शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की तिथि दोबारा निकाली गयी है. लेकिन, यह तिथि आरक्षित सीटों के लिए है. 35 फीसदी महिलाओं और दो फीसदी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों लिए दोबारा आवेदन लिये जायेंगे. अभ्यर्थी अपना आवेदन बीएन कॉलेजिएट हाइस्कूल स्थित शिक्षक नियोजन कार्यालय में जमा करेंगे.
इसके अलावा डाक से भी आवेदन अभ्यर्थी भेज सकते हैं. आवेदन लिये जाने लगे हैं. आवेदन लेने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक है. 35 फीसदी महिलाओं के आरक्षित सीटों पर हर केटेगरी को आरक्षण मिलेगा. इसके लिए रोस्टर भी नियोजन कार्यालय द्वारा निकाल दिया गया है. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से होने पर उनका कार्ड भी आवेदन साथ देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement