Advertisement
पूर्व राज्यपाल के निधन पर सीएम ने जताया शोक
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व राज्यपाल डॉ. एआर. किदवई के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी और प्रसिद्ध राजनेता थे. सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान रहा है. किदवई महान शिक्षाविद थे : लालू प्रसाद राजद […]
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व राज्यपाल डॉ. एआर. किदवई के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी और प्रसिद्ध राजनेता थे. सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान रहा है.
किदवई महान शिक्षाविद थे : लालू प्रसाद
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार के पूर्व राज्यपाल एआर किदवई के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि किदवई महान शिक्षाविद् व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके असामयिक निधन से राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हुई है. वे राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह शामिल थे.
भाजपा नेताओं ने भी शोक जताया
बिहार के पूर्व राज्यपाल एआर किदवई के निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार से उनका गहरा लगाव था. राज्य के विकास में उनकी भूमिका को हमेशा लोग याद रखेंगे . इधर पार्टी नेता संजय मयूख, ब्रजेश सिंह रमण, सूरज नंदन कुशवाहा, प्रेम रंजन पटेल, योगेन्द्र पासवान, धीरेन्द्र सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट ने भी शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement