Advertisement
बिहार झेल रहा दोहरी मार : संजय सिंह
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार बाढ़ और सुखाड़ का दोहरी मार झेल रहा है. सामान्य से कम बारिश होने के बावजूद बिहार में बाढ़ को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने कहा […]
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार बाढ़ और सुखाड़ का दोहरी मार झेल रहा है. सामान्य से कम बारिश होने के बावजूद बिहार में बाढ़ को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ से बचने का एक मात्र समाधान गंगा से गाद की सफाई करना है. अगर स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया तो नमामी गंगे कार्यक्रम की सफलता पर भी प्रश्न चिह्न उठेगा, क्योंकि राज्य में गंगा की स्थिति पर रोने का मन करता है. संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में जो बहुत गंभीर स्थिति देख रहे हैं वह कभी नहीं हुआ.इससे निजात पाने का एकमात्र रास्ता गंगा की सफाई है. राष्ट्रीय शिल्ट प्रबंधन नीति की जरूरत है.
अगर प्रभावी तरीके से नहीं निबटा गया, तो स्थिति और बदतर हो जायेगी. साथ ही आगामी सालों में राज्य को ज्यादा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मॉनसून के दौरान बिहार में सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन नेपाल के अलावा मध्यप्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में भारी बारिश के बाद नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के बड़े हिस्से में बाढ़ आयी हुई है.
फरक्का बांध और गंगा नदी में सिल्ट जमा होना ही बाढ़ के लिए जिम्मेदार है. सिल्ट के कारण गंगा में उतना पानी नहीं आ सकता, जितना पहले आता था. इससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पटना से लेकर पूरे बिहार में जहां-जहां बाढ़ पीड़ित है, वहां राहत का काम बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement