पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने का काम अगले साल शुरू होगा. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए टेंडर प्रक्रिया में कांट्रैक्टर के फाइनल होने व काम का एग्रीमेंट होने में तीन से चार माह लेंगे. इसके बाद कांट्रैक्टर द्वारा काम शुरू करने की तैयारी की जायेगी. यह सब करते अगले साल जनवरी-फरवरी से सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर बदलने का काम शुरू होने की संभावना है. ऊपरी स्ट्रक्चर बदलने का काम अप स्ट्रीम यानि पश्चिम लेन से शुरू होगा. पूरे ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने में कम से कम चार साल लगेंगे. इस दौरान यातायात बाधित नहीं होगा. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने के लिए टेंडर में तीन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखलायी है.
तीन कंपनियों के टेक्निकल बीड की जांच हो रही है. इस माह के अंत तक टेक्निकल बीड फाइनल हो जायेगा. टेक्निकल बीड में सफल कांट्रैक्टर को ही फिनांसयिल बीड में बुलाया जायेगा. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने में जिन तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई है. उसमें गैमन इंडिया भी शामिल है. महात्मा गांधी सेतु का निर्माण गैमन इंडिया ने की थी. बाकी दो अन्य कंपनियों में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी व एफकॉन शामिल है. सूत्र ने बताया कि टेंडर में शामिल तीन कंपनियों के टेक्निकल बीड की जांच हो रही है. फिनांसियल बीड में एल वन आनेवाली कंपनी को काम मिलेगा. इसके बाद कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा. एग्रीमेंट होने पर कंपनी काम शुरू करेगी.