Advertisement
भाजपा नेता की हत्या के लिए दी थी 4.50 लाख की सुपारी
खुलासा. फोन पर दिनेश ने कहा-िकसी भी सदस्य को मार दो 17 अगस्त को भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हुई थी हत्या पटना : दानापुर थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को भाजपा नेता अशोक जायसवाल को हुए हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उनकी हत्या के लिए दिनेश सिंह ने किलर को […]
खुलासा. फोन पर दिनेश ने कहा-िकसी भी सदस्य को मार दो
17 अगस्त को भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हुई थी हत्या
पटना : दानापुर थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को भाजपा नेता अशोक जायसवाल को हुए हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उनकी हत्या के लिए दिनेश सिंह ने किलर को साढ़े चार लाख की सुपारी दी थी और परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या करने को कहा था.
अशोक जायसवाल की जान-पहचान अच्छी थी, सो अपराधियों ने उनकी ही हत्या कर दी, ताकि घर का कोई मजबूत व्यक्ति केस की पैरवी करने वाला न रहे. इन बातों की जानकारी पुलिस को उस समय हुई, जब छह कांट्रेक्ट किलरों अजय उर्फ बिलाई, दीपक शर्मा, मनीष कुमार, दिनेश भारतीय, मुन्ना प्रसाद व अनिल कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. ये सभी दानापुर इलाके के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
वहीं हत्या के दो आरोपित दिनेश सिंह व छोटू सिंह ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. ऋषिकेश व एक अन्य घटना के दिन ही पकड़े गये थे. दिनेश की भतीजी से ही अशोक जायसवाल के बेटे ने शादी की थी और इसी को लेकर दिनेश गुस्से में था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस इन सभी को रिमांड पर भी लेगी.
व्हाट्सएप मैसेज में हैं हत्या के साक्ष्य : खास बात यह है कि पुलिस को एक मोबाइल भी हाथ लगी है, जिसमें व्हाट्सएप पर हत्या से जुड़े कई साक्ष्य भी मौजूद हैं. इसके अलावा दिनेश व अपराधियों के बीच के कॉल के रिकॉर्ड भी उपलब्ध है, जिसमें स्पष्ट रूप से हत्या करने के लिए पूरी साजिश की बातचीत है. अपराधियों ने आपस में 50-50 हजार रुपये बांट लिये थे.दिनेश की दीपक से जेल में हुई थी दोस्ती : दिनेश कुछ दिन पहले एक केस में बेऊर जेल गया था.
वहां उसकी दोस्ती कांट्रेक्ट किलर दीपक शर्मा से हुई थी. जेल से दिनेश व दीपक जमानत पर छूटे और संपर्क में बने रहे. अशोक जायसवाल का बेटा आकाश ने जब दिनेश की भतीजी से शादी कर ली और वे लोग उस समय कुछ नहीं कर पाये, पर अंदर-ही-अंदर अशोक जायसवाल के परिवार के लोग आंखों की किरकिरी बने हुए थे. दोनों के घर आसपास ही हैं. इसके बाद दिनेश ने दीपक से संपर्क किया, तो वह हत्या करने के लिए तैयार हो गया. इसके लिए उसने साढ़े चार लाख रुपये मांगे, तो दिनेश ने इसे स्वीकार कर लिया.
दिनेश ने इन लोगों को कहा था कि किसी की भी हत्या कर देना. दीपक ने सलाह दी थी कि वह अशोक जायसवाल की ही हत्या कर देते हैं, क्योंकि उसकी काफी पैरवी है और वे लोग पकड़े जायेंगे. इसके बाद अंत में अशोक जायसवाल की हत्या पर मुहर लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement