Advertisement
बस फोरलेन से नीचे पलटी, दो दर्जन यात्री घायल
खुसरूपुर. बरबीघा से पटना जा रही यात्री बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर कटौना के पास फोर लेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस सड़क के नीचे लुढ़क गयी. घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. बस पलटते ही बड़ी संख्या में कटौना के ग्रामीण पहुंच गये व लोगों की मदद में जुट गये. […]
खुसरूपुर. बरबीघा से पटना जा रही यात्री बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर कटौना के पास फोर लेन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस सड़क के नीचे लुढ़क गयी. घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये.
बस पलटते ही बड़ी संख्या में कटौना के ग्रामीण पहुंच गये व लोगों की मदद में जुट गये. ग्रामीणों ने बस के नीचे दबे लोगों को निकाला. घायलों को ग्रामीणों ने फोर लेन से जा रहे वाहनों की मदद से पटना भेजते रहे. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओ अनोज कुमार व थानाध्यक्ष आरबी राय ने ग्रामीणों के साथ बस से यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना के बाद बस के चालक और उपचालक भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि घायलों को एनएमसीएच और पीएमसीएच में भरती कराया गया है. थाना से अस्पताल में दो अधिकारी भेजे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement