Advertisement
शराबबंदी में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई
पटना : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा है कि शराबबंदी कानून को लागू करने में कोताही बरतने वाले किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. मंत्री अब्दुल जलील मस्तार ने शराबबंदी में बेहतर कार्य के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक (छपरा) मनीष, एसपी (भभुआ) हरप्रीत कौर, एसपी (शिवहर) प्रकाश नाथ मिश्र, एसएसपी […]
पटना : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा है कि शराबबंदी कानून को लागू करने में कोताही बरतने वाले किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. मंत्री अब्दुल जलील मस्तार ने शराबबंदी में बेहतर कार्य के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक (छपरा) मनीष, एसपी (भभुआ) हरप्रीत कौर, एसपी (शिवहर) प्रकाश नाथ मिश्र, एसएसपी (गया) गरिमा मल्लिक व एसपी (वैशाली) राकेश कुमार मनीष को पुरस्कृत किया गया.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि शराब की खाली बोतल भी बम से ज्यादा पॉवरफूल है. अगर कोई इसके साथ गिरफ्तार होता है, तो वह सीधेजेल जायेगा. डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि उत्पाद पदक शराबबंदी अभियान में लगे पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के लिए प्रेरक का काम करेगा. यह एक बड़ीचुनौती है.
शराबबंदी के बाद राज्य में ड्रग्स तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब अवैध शराब के साथ-साथ कई तरह के ड्रग्स की तस्करी भी होने लगी है. इन्हें रोकना सबसे बड़ी चुनौती है.
इसमें पुलिस महकमा काफी मुस्तैदी से लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि अप्रैल से जुलाई के बीच 1.30 लाख लीटर देसी और 70 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. 57 हजार 120 छापेमारी हुई, जिसमें पांच हजार 983 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने पुलिस महकमा से कहा कि निर्दोषों की गिरफ्तारी नहीं हो, इसका खासतौर से ध्यान रखने की जरूरत है.
बॉक्स में ……..
60 अधिकारी को मिला उत्पाद पदक
पांच आइपीएस- सहायक पुलिस अधीक्षक (छपरा) मनीष, एसपी (भभुआ) हरप्रीत कौर, एसपी (शिवहर) प्रकाश नाथ मिश्र, एसएसपी (गया) गरिमा मल्लिक और एसपी (वैशाली) राकेश कुमार शामिल हैं.
इनके अलावा तीन डीएसपी रैंक के अधिकारी- दरभंगा एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, पटना एसडीपीओ- हरिमोहन शुक्ल और भागलपुर के नगर पुलिस उपाधीक्षक शहरियार अख्तर शामिल हैं. इनके अलावा थानाध्यक्ष, दारोगा, सिपाही के अलावा उत्पाद विभाग के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement