Advertisement
मगध व सूरत एक्स में छापा, 65 कार्टन दूसरे ब्रांड का पानी जब्त
पटना : दानापुर रेल मंडल के कैटरिंग विभाग द्वारा सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. कैटरिंग विभाग ने मगध एक्सप्रेस और भागलपुर-सूरत एक्स में औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पेंट्रीकार में रखे खाने की एक-एक समान की जांच की गयी. इस दौरान 65 कार्टन पानी जब्त किये गये. छापेमारी का नेतृत्व करने वाले कैटरिंग […]
पटना : दानापुर रेल मंडल के कैटरिंग विभाग द्वारा सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. कैटरिंग विभाग ने मगध एक्सप्रेस और भागलपुर-सूरत एक्स में औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पेंट्रीकार में रखे खाने की एक-एक समान की जांच की गयी. इस दौरान 65 कार्टन पानी जब्त किये गये. छापेमारी का नेतृत्व करने वाले कैटरिंग इंस्पेक्टर केके सिंह ने बताया कि पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्स से 12 कार्टन और भागलपुर से सूरत जा रही ट्रेन से 53 कार्टन पानी जब्त किये गये हैं, जो मानक के अनुरूप नहीं है.
गौरतलब है कि पेंट्रीकार के माध्यम से सिर्फ रेल नीर की बिक्री करनी है. लेकिन, पेंट्रीकार ठेकेदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए अनब्रांडेंड पानी बेचते हैं. साथ ही मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री की भी बिक्री नहीं की जाती है.
उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन से अनब्रांडेंड पानी के साथ-साथ कोकाे कोला कोल्ड ड्रिंक और कुछ खाद्य सामग्री भी जब्त की गयी है, जो मानक के अनुरूप नहीं मिला है. इसकी शिकायत दानापुर रेल मंडल के डीआरएम से भी की जायेगी, ताकि जुर्माने के साथ-साथ कठोर कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement