21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना नैक के बीएड कॉलेजों में नहीं होगी एमएड की पढ़ाई

सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों को नैक की ग्रेडिंग के लिए करना होगा आवेदन पटना : राज्य के सरकारी समेत निजी बीएड कॉलेजों में बिना नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडियेशन काउंसिल) की मान्यता के एमएड की पढ़ाई शुरू नहीं होगी. जिन संस्थानों में बीएड की पढ़ाई चल रही है और वह अपने यहां एमएड की […]

सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों को नैक की ग्रेडिंग के लिए करना होगा आवेदन
पटना : राज्य के सरकारी समेत निजी बीएड कॉलेजों में बिना नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडियेशन काउंसिल) की मान्यता के एमएड की पढ़ाई शुरू नहीं होगी. जिन संस्थानों में बीएड की पढ़ाई चल रही है और वह अपने यहां एमएड की पढ़ाई शुरू कराना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें नैक की ग्रेडिंग के लिए आवेदन करना होगा.
नैक की टीम संस्थान का निरीक्षण करेगी और सारे मापदंडों पर खरा उतने के बाद संस्थान को ग्रेडिंग देगी. इसके बाद ही वहां एमएड की पढ़ाई शुरू होगी. अगर बिना नैक की मान्यता के किसी संस्थान में एमएड की पढ़ाई शुरू होगी तो उसके सर्टिफिकेट की मान्यता भी एनसीटीइ (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन) नहीं देगी.
राज्य में छह सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों समेत 66 डायट, प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, बायट, 228 प्राइवेट बीएड कॉलेजों और सभी विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनांस के तहत बीएड के पाठ्यक्रम चल रहे हैं. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय के पटना ट्रेनिंग कॉलेज और पटना महिला ट्रेनिंग कॉलेज विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रहा है.
यहां बीएड की पढ़ाई ही हो रही है. राज्य में वर्तमान में चार बीएड कॉलेजों में ही एमएड की पढ़ाई चल रही है. इसमें जाकीर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज दरभंगा, गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज नवादा, संत जेवियर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज दीघा और एचएन सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सासाराम में एमएड की पढ़ाई चल रही है.
नयी शिक्षा नीति में भी है प्रावधान
केंद्र की नयी शिक्षा नीति में भी यह प्रावधान किया जा रहा है कि सभी संस्थानों को नैक की ग्रेडिंग दिलाना आवश्यक है. इसमें बिना नैक के किसी संस्थान के कोर्स को एक समय सीमा के बाद मान्यतानहीं दी जा सकती है. नयी शिक्षा नीति से पहले नैक व एनसीटीइ के बीच एमओयू भी हुआ, जिसमें इसे अनिवार्य माना गया है.
तीन ट्रेनिंग कॉलेजों को ही मिली नैक की ग्रेडिंग
राज्य में तीन ट्रेनिंग कॉलेजों को ही नैक की ग्रेडिंग मिली है. नैक ने पटना ट्रेनिंग कॉलेज की बी ग्रेड, पटना वीमेंस कॉलेज के एजुकेशन डिपार्टमेंट को ए ग्रेड और संत जेवियर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज दीघा के एजुकेशन डिपार्टमेंट को ए ग्रेड दिया है.
इसमें से संत जेवियर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में ही बीएड के साथ-साथ एमएड की पढ़ाई हो रही है. पहले सरकारी बीएड कॉलेज तुर्की (मुजफ्फरपुर) और टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर में एमएड की पढ़ाई होती थी, लेकिन वह बंद हो गयी है. साथ ही नालंदा खुला विश्वविद्यालय और इग्नू से भी पिछले दो सालों से एमएड नहीं हो रहा है क्योंकि एनसीटीइ के नये नियम के अनुसार दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से एमएड नहीं हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें