18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब कानून-व्यवस्था के कारण हो रहा है हमला : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ध्वस्त कानून-व्यवस्था के कारण राज्य में चिकित्सकों पर हमला हो रहा है. पिछले आठ महीने में चार चिकित्सकों को गोली मारने, एक की हत्या सहित मारपीट, हमले, रंगदारी मांगने और क्लीनिक तथा अस्पतालों में तोड़ फोड़ की 45 घटनाएं […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ध्वस्त कानून-व्यवस्था के कारण राज्य में चिकित्सकों पर हमला हो रहा है. पिछले आठ महीने में चार चिकित्सकों को गोली मारने, एक की हत्या सहित मारपीट, हमले, रंगदारी मांगने और क्लीनिक तथा अस्पतालों में तोड़ फोड़ की 45 घटनाएं घटी हैं. डॉक्टरों को पिछले 10 साल में पहली बार सड़कों पर आना पड़ा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शराबबंदी का राजनीतिकरण करने के नशे में चूर नीतीश कुमार को गोपालगंज में जहरीली शराब पीने के कारण 22 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद तो होश में आना चाहिए, लेकिन लक्षण इसके विपरीत हैं.
सरकार ने खजूरबानी के सारे पेड़ काटने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है.
, जहां से जहरीली शराब मिली. कल यदि वाल्मीकि बाघ परियोजना के जंगल में शराब मिली,तो क्या सरकार जंगल साफ करा देगी. कुसूर किसी का,सजा भुगतेंगे खजूर के सैंकड़ों पेड़.
बेबुनियाद आरोप लगा रहे मोदी : संजय सिंह
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी के पास कोई काम बचा नही है. मनगढंत बातों में माहिर मोदी बिहार सरकार पर सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में डॉक्टर बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्हें कोई शिकायत ना तो सरकार से है और ना ही यहां की जनता से है. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी डॉक्टरों को अपना मुद्दा बना रहे हैं जो बिल्कुल ही बेबुनियाद बातों पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि बिहार में डॉक्टर इतने नामचीन है कि दूसरे राज्यों से लोग इलाज कराने आते हैं. बिहार में डॉक्टरों को डर नही है. बिहार स्वास्थ्य सेवा निवेश नीति के माध्यम से राज्य के आमजनों को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्राइमरी, सेकेंडरी और टरशियरी स्तर के चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक स्पेशिलटी, सुपर स्पेशिलटी, मल्टी स्पेशिलटी और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. ताकि राज्य की जनता को इन संस्थाओं से उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो.
इस नीति के अंतर्गत राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार, विश्व स्तरीय तकनीक और अपने वर्ग के सर्वोत्तम आधारभूत संरचना के साथ स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को यूनिसेफ की रिपोर्ट भी पढ लेनी चाहिए. जिसमें, यूनिसेफ ने बिहार के स्वास्थ सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें