18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 लोगों से निगम ने लिये सुझाव

पटना : स्मार्ट सिटी पर आम लोगों की राय जानने के लिए रविवार को नगर निगम ने जू और मौर्यालोक में पीआर कैंपेन का आयोजन किया. सुबह सात बजे संजय गांधी जैविक उद्यान के परिसर में निगम और कंपनी ने आम लोगों की राय जानने के लिए सभा की और निगम ने लिखित रूप से […]

पटना : स्मार्ट सिटी पर आम लोगों की राय जानने के लिए रविवार को नगर निगम ने जू और मौर्यालोक में पीआर कैंपेन का आयोजन किया. सुबह सात बजे संजय गांधी जैविक उद्यान के परिसर में निगम और कंपनी ने आम लोगों की राय जानने के लिए सभा की और निगम ने लिखित रूप से लोगों के सुझाव लिए. कैंपेन में निगम की तरफ से आम लोगों को पर्चा दिऐ जा रहे थे. इसमें अधिकतम तीन पंक्तियों में पटना को स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जाये, इस पर विचार लिखने थे.
इसके अलावा पैन सिटी के तहत छह मुद्दे में से दो पर अपनी राय रखनी थी. इसके अलावा रैट्रोफिट में गांधी मैदान व कंकड़बाग आवासीय काॅलोनी में से किसी एक का चुनाव और रिडेवलपमेंट के लिए गर्दनीबाग और पाटलिपुत्रा में से किसी एक का चुनाव करना था. सुबह के कार्यक्रम में 138 लोगोें ने सुझाव दिये, जबकि शाम में मौर्यालोक में अायोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों ने राय रखी.
लोगो के लिए 15 हजार और स्लोगन के लिए मिलेंगे दस हजार के पुरस्कार : पटना को स्मार्ट सिटी के मुहिम में आगे लाने के लिए लोगो और स्लोगन की जरूरत होगी. लोगो और स्लोगन आम लोग भी बना सकते हैं. इसे बनाने के बाद इसको missionsmartcity@yahoo.com या www.smartcitypatna.com पर अपलोड करना होगा. चयनित होने पर निगम की स्मार्ट सिटी कमेटी लोगो के लिए15 हजार व स्लोगन के लिए दस हजार की राशि देगी. इसके अलावा नगर निगम में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों से स्मार्ट सिटी पर निबंध आमंत्रित किया है. स्कूल अपने तीन अच्छे निबंधों के इन्हीं माध्यमों से निगम के पास भेज सकते हैं.
नगर निगम तीन सबसे बेहतर निबंध को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और दो हजार का पुरस्कार देगा. इसके अलावा निगम ने आम लोगों से भी निबंध आमंत्रित किया है. इसमें पुरस्कार की राशि 15 हजार, दस हजार और पांच हजार रखी गयी है. निबंध सपनों का शहर पटना पर लिखना है.
बुधवार को होगा ओपन टाॅक सेमिनार
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम शहर के तकनीकी संस्थानों के साथ ओपन टॉक सेमिनार का आयोजन करेगा. इसमें आइआटी, एनआइटी, बीआइटी व अन्य तकनीकी संस्थान होंगे. हालांकि, अभी नगर निगम ने इसके लिए जगह का निर्धारण नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें