पटना सिटी. मंगलवार की रात बेलगाम ट्रक ने दीदारगंज थाना में धक्का मार दिया. इससे थाना की दीवार गिर गयी और वहां खड़ा एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया़ पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है.
घटना के संबंध में दीदारगंज थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे रात में ट्रक संख्या जेएच 10 आर/8272 , जो तेज गति में होने से अनियंत्रित हो गया और दीदारगंज थाना की दीवार से जा टकराया़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि थाना की दीवार गिर गयी़ ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
चालक विनोद सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ गौरतलब है कि दीदारगंज थाना मालसलामी थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए आरोपित चालक को मालसलामी थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है.बताया जा रहा है कि गिट्टी से लदा ट्रक कोडरमा से आ रहा था और गिट्टी को पटना के बाइपास में फोर्ड हॉस्पिटल के पास गिराना था, लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया़ ठेला क्षतिग्रस्त : इस दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन थाना के बाहर खड़ा एक ठेला क्षतिग्रस्त हो गया़
?ठेला चलानेवाले होरिल राय ने बताया कि ठेला उसकी आजीविका का एकमात्र साधन था. हर रोज ठेला चला कर वह लगभग तीन-चार सौ रुपये कमाई कर लेता था. इसी कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था़.