पटना: फ्रेजर रोड में मंगलवार की रात छेड़खानी की घटना सरेराह हुई. लड़की व उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी उसी समय गांधी मैदान पुलिस को दी, लेकिन रात में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. मीडिया में खबर आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने गांधी मैदान थाना को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. तब जाकर हरकत में आयी पुलिस ने बुधवार को पीड़िता व उसके साथ रहे दोस्तों की खोजबीन शुरू की.
आनन-फानन में पुलिस ने किसी तरह से लड़की के दोस्तों के मोबाइल नंबर का पता लगाया और उन्हें कॉल कर थाना बुलाया गया. इसके बाद दोनों लड़कियों व उनके परिजनों को जानकारी के लिए एसएसपी मनु महाराज के पास लाया गया. वहां एसएसपी ने दोनों लड़कियों का बयान अपने समक्ष दर्ज कराया. इस मामले में गांधी मैदान थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि मंगलवार की रात एक निजी कोचिंग संस्थान से जब छात्रएं पढ़ कर घर लौट रही थीं, तभी तीन लफंगे उनके साथ छेड़खानी की और अपनी कार से भाग निकले.
..तो पकड़े जाते लफंगे
अगर रात में ही पुलिस लड़कियों की शिकायत पर कार्रवाई करती और उस गाड़ी की खोजबीन शुरू करती, तो शायद वह गाड़ी पकड़ी जाती. शहर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और उसकी मदद से उस गाड़ी को पकड़ना काफी कठिन काम नहीं था. किंतु, रात में लड़कियों की शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी और लफंगे अपनी गाड़ी के साथ निकल भागने में सफल रहे.
निकला बाइक का नंबर
जिस गाड़ी में तीन लफंगे नशे में धुत हो कर सवार थे, उस गाड़ी के नंबर की जब खोजबीन की गयी, तो वह एक बाइक का निकला. इसके कारण फिलहाल यह संभावना जतायी जा रही है कि कार में सवार युवक अपराधी थे और उन्होंने बाइक का नंबर अपने फोर व्हीलर में लगा रखा था. फिलहाल इस बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि लड़कियों के बयान के आधार पर गांधी मैदान थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. उन लोगों ने अपने बयान पर युवकों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लड़कियों के अगवा किये जाने व फायरिंग किये जाने की बात को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़कियों ने अपने बयान में न तो अगवा किये जाने और न ही फायरिंग करने की जानकारी दी है. एसएसपी ने बताया कि लड़कियों ने जिस गाड़ी का नंबर दिया है, वह एक बाइक का निकला है.