पटना. पिछले दिनों हंगामे व नारेबाजी के बाद निगम बोर्ड की बैठक कैंसिल कर दी गयी थी. इसके तुरंत बाद करीब 35 वार्ड पार्षदों ने अलग से बैठक कर 30 जनवरी को नगर आयुक्त के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया था. इसकी सूचना नगर आयुक्त व नगर सचिव को भी दी गयी थी.
31 पार्षदों का है समर्थन : वार्ड नंबर 67 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार ने नगर आयुक्त को धरना की जानकारी देते हुए कहा कि आपके द्वारा जनहित का कार्य नहीं किया जा रहा है. इससे आम लोगों को काफी फजीहत ङोलनी पड़ रही है.
वार्ड पार्षदों ने 27 जनवरी को हुए निगम बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हुए 30 जनवरी को निगम मुख्यालय में आपके समक्ष दिन के 11 बजे से धरना देंगे. मनोज कुमार द्वारा भेजे गये पत्र में वार्ड पार्षद सुधा देवी, बालेश्वर सिंह, आरएन चौधरी, तोता चौधरी, शहजादी बेगम, आभा लता, रूणा देवी, बबीता देवी, पिंकी देवी, प्रभा देवी, प्रमिला सिंह सहित 31 पार्षदों ने समर्थन दिया है.