खासकर सीसीटीवी कैमरा को लगाने के लिए पटना सिटी इलाके को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है और अधिक से अधिक कैमरा उन इलाकों में ही लगाये जायेंगे. इसके साथ ही पटना शहर में जहां-जहां अभी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं, वहां ये लगाये जायेंगे. अभी फिलहाल पटना शहर में 160 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 600 सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.
Advertisement
शहर पर 600 सीसीटीवी कैमरों की नजर
पटना : पटना में छह सौ सीसीटीवी कैमरे और लगाये जायेंगे. इसके लिए एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. संभावना यह जतायी जा रही है कि यह जल्द ही स्वीकृत कर ली जायेगी. अपराध व यातायात नियंत्रण को लेकर यह प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि 2017 में पटना सिटी में होने […]
पटना : पटना में छह सौ सीसीटीवी कैमरे और लगाये जायेंगे. इसके लिए एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. संभावना यह जतायी जा रही है कि यह जल्द ही स्वीकृत कर ली जायेगी. अपराध व यातायात नियंत्रण को लेकर यह प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि 2017 में पटना सिटी में होने गुरु नानक जयंती का भी आयोजन किया जाना है, यह भी एक कारण है.
एएनपीआर कैमरा भी लगेगा, जो 30 मीटर तक की जद में खींचेगा फोटो
जिन कैमरे को लगाया जाना है, उसमें एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेज रिकॉगिनेशन) कैमरे भी शामिल हैं. इस कैमरे की खासियत यह है कि ये अपने सामने से गुजरने वाले तमाम वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो उतार लेते हैं और फिर उन्हें अपने पास सुरक्षित रख लेते हैं. इसमें फोटो उतारने वाले कैमरे का शटर 1/1000 सेकेंड की स्पीड से खुलता और बंद होता है. इतना ही नहीं इस कैमरे से 110 एमपीएच की स्पीड से जाने और आनेवाले वाहन भी बच नहीं सकते हैं और उनके नंबर प्लेट का फोटो उतारने के बाद अपने डाटा सेंटर में सुरक्षित करने की क्षमता होती है. इन कैमरों को ऐसे डिजाइन किया गया है कि कोई भी सामने से गुजरने वाले वाहन 30 मीटर तक उनकी जद से बाहर नहीं जा पायेंगे. इससे किसी भी चौक-चौराहों पर इन कैमरों को उतनी ही ऊंचाई पर लगाया जाता है, जहां से आसानी से नंबर प्लेट को कैच किया जा सके. इन कैमरों को अपना काम करने में दिन हो या रात या फिर सन लाइट, वाहनों के बैक लाइट या हेड लाइट से निकलने वाले प्रकाश का भी असर नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement