पटना:दो अच्छे दोस्तों ने फेसबुक-मैसेंजर पर चैटिंग के दौरान गाली-गलौज कर ली. फोन पर दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली. कोचिंग सेंटर में औकात बता देने के बात हुई. पिछले चार दिन से फोन पर चल रहा यह झगड़ा तब बढ़ गया, जब शनिवार को पूरी तैयारी के साथ बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉक्टर दंपती का बेटा हर्ष उर्फ आशु अपने फोर व्हीलर से एसपी वर्मा रोड स्थित कोचिंग सेंटर पहुंचा. उसने सीढ़ी पर ही अपने दोस्त शशांक वर्मा को पकड़ लिया और मारपीट करने लगा. इस दौरान वहां मौजूद शशांक के भी लोग भी आशु को पीटने लगे.
इस पर आशु ने अपनी कमर से चाकू निकाला और शशांक के सिर और कूल्हे में मार दिया. इससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. चाकू लगने के बाद वहां भगदड़ मच गयी. आसपास के लोगों ने आशु को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. साथ ही शशांक को अस्पताल में भरती कराया गया. उसका इलाज जारी है. वहीं आरोपित की गाड़ी जब्त कर ली गयी है और उसकी गाड़ी से चाकू, तलवार व अन्य हथियार बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने जानलेवा हमला व ऑर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. कोतवाली पुलिस ने हर्ष और शशांक दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया है. शशांक को चाकू लगा है, जबकि हर्ष को भी चोट आयी है. घटना के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.
घटना के ठीक पहले मां ने आशु को कोचिंग सेंटर के पास छोड़ा था : बताया जाता है कि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर दिवाली प्रसाद हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी डॉक्टर उषा भी भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं. डॉ उषा छुट्टी में पटना आयी थी. शनिवार की दोपहर करीब 2.30 बजे वे अपनी एक्सयूवी गाड़ी नंबर बीआर-01पीजी-0355 से बेटे और ड्राइवर के साथ एसपी वर्मा रोड स्थित कैरियर लांचर कोचिंग सेंटर के पास पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बेटा हर्ष को कोचिंग के बाहर छोड़ा और ड्राइवर के साथ घर जाने लगी. अभी गाड़ी कुछ ही दूर आगे गयी थी, तब तक कोचिंग के पास मारपीट शुरू हो गयी. इस पर वह वापस कोचिंग के पास पहुंची.
गाड़ी में की तोड़फोड़ : घटनास्थल पर जब शशांक वर्मा को आशु ने चाकू मार दिया, तो साथ के लड़के फरार हो गये, लेकिन आसपास के लोगों ने आशु को पकड़ लिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने चाकू बरामद किया. इसके बाद एक्सयूवी गाड़ी जब्त की गयी. गाड़ी में तलवार व अन्य हथियार बरामद हुए. पुलिस ने आशु को गिरफ्तार किया है. उसके माता-पिता भी कोतवाली में पहुंचे हुए हैं. आशु कैट के तैयारी के लिए कोचिंग करता है.
भाई के सामने ही देखते-देखते मार दिया चाकू
आशियाना नगर शिवपुरी के रहने वाले पांडेय मुकेश कुमार सिन्हा रांची में एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी करते हैं. उनका बेटा शशांक वर्मा एमबीए की तैयारी करता है. इसके लिए वह कैरियर लांचर में कोचिंग करता है. कुछ दिन पहले उसका छोटा भाई रितिक भी रांची से इसी कोचिंग सेंटर की शाखा से ट्रांसफर लेकर पटना आया था. दोनों भाई कैरियर लांचर से एमबीए की तैयारी कर रहे हैं. शनिवार को जब शशांक और उसका भाई रितिक कोचिंग सेंटर पर मौजूद था, इस दौरान आशु के पहुंचते ही मारपीट शुरू हो गयी. रितिक के सामने ही आशु ने शशांक को चाकू मार दिया.
जातीय टिप्पणी से बढ़ा मामला, प्राथमिकी दर्ज
हर्ष उर्फ आशु और शशांक वर्मा अच्छे दोस्त थे. दोनों एक साथ कोचिंग करते हैं और अापस में हंसी-मजाक कर लेते थे. आंसू के मुताबिक एक दिन शशांक ने अपने पड़ोसी के बारे में जातीय टिप्पणी की. पड़ोसी से उसका अनबन चल रहा है. जिस जाति पर शशांक ने टिप्पणी की, संयोग से उसी जाति का आशु भी है. इस पर उसने पूरे जाति को सामूहिक गाली देने से मना किया. यहीं से दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गयी. बीते बुधवार को दोनों जब मैसेंजर पर चैटिंग कर रहे थे, तो एक बार फिर जाति की बात शुरू हुई. लेकिन इस बार दोनों एक-दूसरे को गाली देने लगे.
शशांक ने आशु को मां-बहन की गाली मैसेंजर पर लिखा और उसे अपने एकाउंट से ब्लॉक कर दिया. इसके बाद फोन पर गाली-गलौज हुई, एक-दूसरे को धमकी दी गयी. शनिवार को दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. हुआ भी वही, जब दोनों कोचिंग पहुंचे तो भिड़ गये. आशु का कहना है कि उसके पिता से दो साल पहले रंगदारी मांगी गयी थी और घर में घुस कर मारपीट की गयी थी, इसीलिए सुरक्षा के कारण उसने तलवार व चाकू खरीदे थे. तब से वे हथियार लेकर गाड़ी में चलते थे.