23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुल्म को न करें बरदाश्त : शालिन

पटना/ बिक्रम: पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रम में शनिवार को डीआइजी शालिन पहुंचे. स्कूल के हॉल में उन्होंने छात्राओं को बीच अपनी बात रखी और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया. छात्राओं ने भी छेड़खानी जैसी घटनाओं और लफुआें की उल-जलूल हरकत से अवगत कराया. घर से लेकर स्कूल तक उन्हें किस तरह की भद्दी बातें […]

पटना/ बिक्रम: पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रम में शनिवार को डीआइजी शालिन पहुंचे. स्कूल के हॉल में उन्होंने छात्राओं को बीच अपनी बात रखी और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया. छात्राओं ने भी छेड़खानी जैसी घटनाओं और लफुआें की उल-जलूल हरकत से अवगत कराया.

घर से लेकर स्कूल तक उन्हें किस तरह की भद्दी बातें सुननी पड़ती हैं, इसकी दास्तां सुनायी. इस पर डीआइजी ने साफ किया कि इस तरह की घटनाआें को बरदाश्त नहीं करें, पुलिस की मदद लें और लफुओं को सबक सिखायें. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए पद आरक्षित है, इसमें सहभागी बनना चाहिए.

इससे महिला समाज को प्रेरणा मिलेगी. इस रू-ब-रू कार्यक्रम में उस समय नया मोड़ा अा गया जब स्कूल की शिक्षिका डीआइजी शालिन से मुखातिब हो गयीं. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चियों के साथ हम लोगों को भी शर्मिंदा होना पड़ता है. उन्होंने यहां तक कहा कि स्कूल में नौकरी करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया. डीआइजी शालिन ने इस मामले की जांच एएसपी को सौंपी है. आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है.

कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की भी छात्राएं शामिल हुईं. छात्राओं ने डीआइजी से सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे. कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार , बिक्रम थानाप्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, प्राचार्य कमर साकिब आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें