घर से लेकर स्कूल तक उन्हें किस तरह की भद्दी बातें सुननी पड़ती हैं, इसकी दास्तां सुनायी. इस पर डीआइजी ने साफ किया कि इस तरह की घटनाआें को बरदाश्त नहीं करें, पुलिस की मदद लें और लफुओं को सबक सिखायें. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए पद आरक्षित है, इसमें सहभागी बनना चाहिए.
कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की भी छात्राएं शामिल हुईं. छात्राओं ने डीआइजी से सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे. कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार , बिक्रम थानाप्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, प्राचार्य कमर साकिब आदि उपस्थित थे.