Advertisement
कहीं बच्चे ही कम, तो कहीं शिक्षक पाये गये अनुपस्थित
पटना : जिला के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने के उद्देश्य से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस कार्य में जिला पदाधिकारी समेत साधनसेवी की मदद ली जा रही है. स्कूलों में प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी जांच के लिए पहुंच रहे हैं, जहां कुछ स्कूलों में बच्चों से लेकर […]
पटना : जिला के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने के उद्देश्य से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस कार्य में जिला पदाधिकारी समेत साधनसेवी की मदद ली जा रही है. स्कूलों में प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी जांच के लिए पहुंच रहे हैं, जहां कुछ स्कूलों में बच्चों से लेकर शिक्षक तक अनुपस्थित पाये गये.
पटना जिला में प्लस टू और हाइ स्कूलों की संख्या 330 है, इनमें अब तक 40 स्कूलों का जांच की गयी है. जांच के क्रम में पायी गयी अनियमितता की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर ऑनलाइन विभाग को भेजी जा रही है. साथ ही स्कूलों को नोटिस भी भेजा जा रहा है, ताकि स्कूलों में अनियमितता को दूर किया जा सके.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्कूलों में प्रयोगशाला और अन्य एक्टिविटी लागू करने के निर्देश दिये गये है. वहीं कुछ स्कूलों में समय से पहले ही बच्चे स्कूल से गायब हो जाते हैं. उन स्कूलों में समय से पूर्व बच्चे स्कूल से न जायें, इसके लिए भी अलग से निर्देश दिया गया है. साथ ही इसके लिए स्कूल प्राचार्य को लिखित रूप में आवेदन भी भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement