Advertisement
संविदा पर नियुक्ति के लिए देर से आये अभ्यर्थियों को लौटाया
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से लेखापाल व असिसटेंट प्रोग्रामर व प्रोग्रामर पदों पर नियुक्ति के लिए शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में देर से आये अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया, जबकि समिति द्वारा इस संबंध में रिपोर्टिंग समय की कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इससे देर से अाये अभ्यर्थियों को जब […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से लेखापाल व असिसटेंट प्रोग्रामर व प्रोग्रामर पदों पर नियुक्ति के लिए शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में देर से आये अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया, जबकि समिति द्वारा इस संबंध में रिपोर्टिंग समय की कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इससे देर से अाये अभ्यर्थियों को जब परीक्षा देने से रोक गया तो उन्होंने समिति की नियुक्ति प्रक्रिया को गलत बताया.
असिसटेंट प्रोग्रामर के लिए आयी अनुपम वर्मा ने बताया कि लेखापाल व प्रोग्रामर समेत कुल दस पदों पर नियुक्ति के लिए निविदा निकाली गयी थी. इसके तहत 12 को सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.
इनमें सभी पदों पर नियुक्ति केवल इंटरव्यू के आधार पर ली जानी थी, लेकिन 12 को अन्य पदों के लिए इंटरव्यू के दौरान अधिक भीड़ होने के कारण प्रोग्रामर के दो पदों असिसटेंट प्रोग्रामर के चार व अकाउंटेंट के चार पदों के नियुक्ति के लिए 19 को बुलाया गया था. साथ ही लिखित परीक्षा देने की बात कहीं गयी थी, लेकिन बिना समय की सूचना दिये बगैर समय सीमा का निर्धारण कर दिया गया है.
वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि वह समय से तो आये, लेकिन लिस्ट में नाम नहीं होने से उन्हेंपरीक्षा देने से रोक दिया गया. जब इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने बताया कि जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल है, उन्हें ही परीक्षा देने की अनुमति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement