17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के निरीक्षण में 200 बच्चों के स्कूल में 20 बच्चे मिले जांच में

गायब िशक्षक का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण पटना/खुसरूपुर : खुसरूपुर प्रखंड में संचालित प्राथमिक विद्यालय टिल्हर का हाल बदहाल है. बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है और शिक्षक बेपरवाह बने हुए हैं. स्कूल की हकीकत शुक्रवार को तब सामने आयी जब डीएम संजय कुमार अग्रवाल अौचक निरीक्षण में पहुंचे. इस दौरान शिक्षिका पुष्पा […]

गायब िशक्षक का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
पटना/खुसरूपुर : खुसरूपुर प्रखंड में संचालित प्राथमिक विद्यालय टिल्हर का हाल बदहाल है. बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है और शिक्षक बेपरवाह बने हुए हैं. स्कूल की हकीकत शुक्रवार को तब सामने आयी जब डीएम संजय कुमार अग्रवाल अौचक निरीक्षण में पहुंचे. इस दौरान शिक्षिका पुष्पा चौधरी एवं हरेंद्र कुमार तो बच्चों को पढ़ाते मिले, लेकिन मनीष कुमार (शिक्षक) अनुपस्थित पाये गये .
इसके लिए डीएम ने शिक्षक से तुरंत स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है और तत्काल प्रभाव से शिक्षक के वेतन पर रोक का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को दिया है. जिलाधिकारी ने जब स्कूल में मौजूद बच्चों से बात की, तो मालूम हुआ कि यहां 200 बच्चों का नामांकन है, लेकिन पढ़ने मात्र 20 छात्र-छात्राएं आते हैं. इस आंकडे को देखने के बाद फर्जी नामांकन की जांच करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया क्योंकि जब छात्रों का नामांकन इतना अधिक है, तो छात्र स्कूल में क्यों नहीं नहीं आते हैं.
स्कूल की रसोइया भी गायब मिली
निरीक्षण के दौरान स्कूल की रसोइया भी गायब मिली और रसोईघर में अनाज व जलावन भी नहीं थे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें