Advertisement
ट्रक के पलटने से एनएच- 31 पर लगा महाजाम
24 घंटे के बाद यातायात हुआ सामान्य 20 किलोमीटर से तक रही वाहनों की कतार मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के पास ट्रक के पलटने से एनएच -31 पूरी तरह जाम हो गया. ट्रक में साबुन लदा था.ट्रक के पलटने के बाद ट्रक को एनएच -31 से हटाने की कवायद चल ही […]
24 घंटे के बाद यातायात हुआ सामान्य
20 किलोमीटर से तक रही वाहनों की कतार
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के पास ट्रक के पलटने से एनएच -31 पूरी तरह जाम हो गया. ट्रक में साबुन लदा था.ट्रक के पलटने के बाद ट्रक को एनएच -31 से हटाने की कवायद चल ही रही थी कि उसी जगह एक और ट्रक जा फंसा.ट्रकों के फंसने के बाद एनएच -31 पर महाजाम लग गया.पटना से आनेवाले वाहन और पटना की ओर जानेवाले वाहनों की दोनों तरफ 20 किलोमीटर से अधिक लंबी की कतार लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गये थे. जाम के कारण कई एंबुलेंस भी फंसे रहे. हालांकि, प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को किसी तरह निकाला गया, लेकिन अन्य वाहन जाम में 24 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात सुलतानपुर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. रात का समय और बारिश होने की वजह से ट्रक को बीच सड़क से हटाया नहीं जा सका. सुबह होते ही एनएच- 31 पर वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी.
जाम की सूचना पर मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह और मोकामा बीडीओ नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से किसी तरह ट्रक हो हटाया गया. ट्रक को हटाने के बाद यातायात को सामान्य किया गया. इस बीच वाहनों और एंबुलेंस के साथ–साथ कई नेताओं को भी जाम का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement