पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी रालोसपाने अपने एक सांसद अरूण कुमार और विधायक ललन पासवान को आज पार्टी से निलंबित कर दिया है. मालूम हो किहालही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अरूण कुमार को बिहार रालोसपा के अध्यक्ष पद से हटा दिया था. साथ ही पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया था. इसके बाद दोनों गुटों में आर पार की लड़ाई शुरू हो गयी थी.
जहानाबाद से सांसद डाॅ. अरूण कुमार और विधायक ललन पासवान को निलंबित करने के साथ-साथ पार्टी ने पूर्व महासचिव विनोद कुशवाहा को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे पहलेआज दिल्ली में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर अहम बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सांसद राम कुमार शर्मा, शिवराज सिंह, शंकर आजाद और फजल इमाम मल्लिक मौजूद थे.
बैठकके दौरान रालोसपा की अनुशासन समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा नेउक्त तीनों नेताओंको पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश की.उल्लेखनीय है कि सत्रह अगस्त को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष और जहानाबाद सांसद डॉ. अरूण कुमार गुट ने उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया था और उनकी जगह सांसद अरूण कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया था. कार्यक्रम में अरूण कुमार समेत कई नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे.