मसौढ़ी : बुधवार की रात रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे रांची विश्वविद्यालय के एक छात्र ने उसी कोच में बैठी अपनी सहपाठी दो छात्राओं द्वारा अपने पर छेड़खानी करने का आरोप लगाये जाने से आहत होकर ब्लेड से गला रेत ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया . इधर, इस घटना की जानकारी जैसे ही अन्य यात्रियों को हुई ट्रेन में भगदड़ मच गयी.
Advertisement
छेड़खानी का आरोप लगा तो ब्लेड से रेता गला
मसौढ़ी : बुधवार की रात रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे रांची विश्वविद्यालय के एक छात्र ने उसी कोच में बैठी अपनी सहपाठी दो छात्राओं द्वारा अपने पर छेड़खानी करने का आरोप लगाये जाने से आहत होकर ब्लेड से गला रेत ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया . इधर, इस […]
बाद में तारेगना स्टेशन पर जख्मी छात्र को ट्रेन से उतारा गया और उसे इलाज के लिए मसौढ़ी के अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया. फ़िलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है इधर, घटना को लेकर उक्त दोनों छात्राओं ने जख्मी छात्र के खिलाफ ट्रेन में छेड़खानी करने का आरोप लगा जहानाबाद जीआरपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपित छात्र को इलाज के बाद जेल भेज दिया है .
छात्र पटना के इंद्रपुरी मोहल्ले का निवासी: जानकारी के मुताबिक रांची विश्वविद्यालय में पढ़नेवाला छात्र पटना के इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय अविनाश कुमार बुधवार को जन शताब्दी से पटना आ रहा था . अविनाश के साथ उसी बोगी में रांची विवि की दो छात्राएं भी सफ़र कर रही थीं.
आरोप है ट्रेन जब गया से खुली, तो अविनाश ने उन दोनों छात्राओं को पास आने का इशारा किया. इधर, जब दोनों छात्राओं ने उसके पास जाने से इनकार किया, तो वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा . बाद में जब उक्त ट्रेन में हंगामा होने लगा, तो इसी बीच छात्र ने अपने बैग से ब्लेड निकाल खुद का गला रेत लिया . इस संबंध में तारेगना जीआरपी प्रभारी देवनाथ सिंह ने बताया कि उक्त घटना जहानाबाद के आसपास की है .
ट्रेन में सफ़र कर रही दो छात्राओं ने छात्र अविनाश पर छेड़खानी का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. अविनाश को गिरफ्तार कर जहानाबाद जीआरपी को सौंप दिया गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement