Advertisement
बीच रास्ते पर डस्टबीन, सड़क पर पसरा कूड़ा
कचरा प्वाइंटों को बनाने की योजना भी लटकी बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कुर्जी से लेकर गांधी मैदान तक स्थिति खराब पटना : नगर निगम के द्वारा कई प्रमुख सड़कों पर बीच में ही डस्टबीन लगाने से जाम की स्थिति बन गयी है. सड़क के किनारे या वाजिब जगहों पर बड़े डस्टबीन लगाने के बजाये […]
कचरा प्वाइंटों को बनाने की योजना भी लटकी
बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कुर्जी से लेकर गांधी मैदान तक स्थिति खराब
पटना : नगर निगम के द्वारा कई प्रमुख सड़कों पर बीच में ही डस्टबीन लगाने से जाम की स्थिति बन गयी है. सड़क के किनारे या वाजिब जगहों पर बड़े डस्टबीन लगाने के बजाये निगम ने बीच सड़क पर ही डस्टबीन लगा दिया है. बोरिंग रोड से लेकर बोरिंग कैनाल रोड, कुर्जी से लेकर गांधी मैदान तक दर्जनों जगह पर ऐसी स्थिति बनी हुई है. निगम की ऐसी गैर जिम्मेराना हरकत के कारण सड़कों पर कचरा पसरा रहता है. वहीं डस्टबीन बीच सड़क पर होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. इन बाबत जब नगर आयुक्त अभिषेक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय को उचित जगह पर डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया गया था लेकिन अगर इस तरह की शिकायत है तो जांच कर कार्रवाई किया जायेगा.
कचरा प्वाइंटों को बनाने की योजना भी लटकी : बीते तीन माह पहले मेयर के अंचलवार बैठक किया था. इसमें सभी अंचलों को वार्ड पार्षदों व निगम अधिकारियों के सुझाव के आधार पर निर्णय लिया गया था कि निगम शहर के कचरा प्वाइंटों को एक बार फिर से निर्धारित कर उनका निर्माण करेगा. ताकि कचरा गिराने के साथ बड़े डस्टबीन रखने में सहूलियत होगी, लेकिन तीन माह का समय बीतने के बाद भी योजना जमीन पर नहीं उतरी.
एक हजार नये डस्टबीन लगायेगा निगम
नगर निगम फिर एक हजार नये डस्टबीन लगायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि इसमें छोटे और बड़े दोनों तरह के डस्टबीन होंगे. इस बार बगैर पहिए वाले डस्टबीन होंगे, ताकि इसमें खराब नहीं आये. उन्होंने बताया कि कचरा उठाव के लिये डंपर प्रेसर मशीन लाया जायेगा.जो पूरे डस्टबीन को ही उठा ले. और उनकी जगह नया डस्टबीन रखा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement