Advertisement
अगस्त के अंत तक 23 राजस्व ग्राम होंगे खुले में शौच मुक्त
पटना : पटना जिले में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए 23 राजस्व ग्राम चिह्नित किये गये हैं, जिसे अगस्त माह तक खुले में शौच से मुक्त ग्राम बनाया जायेगा. ये बातें गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने निर्मल भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेरिएट में कहीं. उन्होंने प्रखंड समन्वयकों को […]
पटना : पटना जिले में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए 23 राजस्व ग्राम चिह्नित किये गये हैं, जिसे अगस्त माह तक खुले में शौच से मुक्त ग्राम बनाया जायेगा. ये बातें गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने निर्मल भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेरिएट में कहीं. उन्होंने प्रखंड समन्वयकों को निर्देश दिये कि शौचालय विहिन जन प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र बैठक करें, क्योंकि जिले में मात्र 37.53 जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिनके घरों में शौचालय मौजूद है. जिले के 31 मुखिया, 130 पंचायत समिति सदस्य, 111 सरपंच, 1580 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 1534 पंच है, जो कि शौचालय विहिन हैं. इनको 30 सितंबर तक शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य बनाया गया है.
यहां बनाना है शौचालय
मनेर प्रखंड का ढक्कनपोस ग्राम, बख्तियारपुर के मिरदाहचक, विक्रम प्रखंड के पैनापुल ग्राम, बेलछी का अंदौली दरवेशपुर ग्राम, दानापुर प्रखंड का मुस्तफापुर, बिहटा प्रखंड का सरफुदीनपुर, बाढ़ प्रखंड के बनारसी ग्राम, पटना सदर का सुकुलपुर ग्राम, दुल्हिनबाजार का पीलाचक ग्राम, अथमलगोला प्रखंड का सबनीमा, पंडारक प्रखंड का बरियारपुर, संपतचक प्रखंड का इलाहीबाग, मसौढ़ी प्रखंड का पचपनकर, पुनपुन प्रखंड का लखनपार, दनियांवा प्रखंड का हसनपुरा, पालीगंज प्रखंड का इजरता ग्राम, मोका प्रखंड का सुल्तानपुर, फुलवारी प्रखंड का मखदुमपुर, फतुहा का खिजिरपुर, नौबतपुर प्रखंड का बादीपुर, घोसवरी प्रखंड का शोभाठीका एवं खुसरूपुर प्रखंड का शेखपुरा ग्राम माह को अगस्त के अंत तक खुले में शौच से मुक्त ग्राम बना दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement