Advertisement
पाटलिपुत्र जंकशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का कॉमर्शियल ठहराव
पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सात जोड़ी ट्रेनों के रूट में किया है बदलाव पटना : पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सात जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. पाटलिपुत्र जंकशन, दीघा रेल पुल होते हुए सोनपुर व हाजीपुर के लिए परिचालन सुनिश्चित किया गया है. इसमें दो जोड़ी ट्रेनों का कॉमर्शियल ठहराव पाटलिपुत्र […]
पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सात जोड़ी ट्रेनों के रूट में किया है बदलाव
पटना : पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सात जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. पाटलिपुत्र जंकशन, दीघा रेल पुल होते हुए सोनपुर व हाजीपुर के लिए परिचालन सुनिश्चित किया गया है. इसमें दो जोड़ी ट्रेनों का कॉमर्शियल ठहराव पाटलिपुत्र में नहीं किया गया था, जिसे किया गया है. पूमरे ने गुवाहाटी-नयी दिल्ली-गुवाहाटी और सिलचर-नयी दिल्ली-सिलचर पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस का कॉमर्शियल ठहराव सुनिश्चित किया है. यह कॉमर्शियल ठहराव एक अक्तूबर से लागू हो जायेगा. इसके बाद इन दोनों एक्स ट्रेनों में यात्री पाटलिपुत्र तक के लिए टिकट ले सकेंगे.
इसके साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों का कॉमर्शियल ठहराव झाझा स्टेशन पर सुनिश्चित किया है. इसमें कोलकाता-नांगलडैम-कोलकाता, आसनसोल-सीएसटी मुंबई-आसनसोल और रांची-जयनगर-रांची एक्स शामिल है. यह 30 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच लागू हो जायेगा. वहीं, दो जोड़ी ट्रेन का ठहराव बरकाकाना स्टेशन पर एक अक्तूबर से ,चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव गोमो 30 सितंबर से चार अक्तूबर के बीच और 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव मुगलसराय में 30 सितंबर से सात अक्तूबर के बीच कॉमर्शियल ठहराव शुरू कर दी जायेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्री को आसानी से ट्रेन मिले और यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर पूमरे क्षेत्र में 22 जोड़ी ट्रेनों का कॉमर्शियल ठहराव सुनिश्चित किया गया है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू
पाटलिपुत्र जंकशन पर यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दानापुर रेल मंडल प्रशासन के प्रयास से पथ परिवहन निगम ने नुरुम सिटी बस का परिचालन सुनिश्चित किया है. एक सिटी बस दोपहर में करीब 12.30 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से हनुमान मंदिर और गांधी मैदान रूट पर चलायी जा रही है. हालांकि प्री-पेड ऑटो सेवा अब भी शुरू नहीं की जा सकी है. इससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement