Advertisement
विद्यालय स्थानांतरण का विरोध, सड़क पर उतरे छात्र, रोका रास्ता
पटना सिटी : वार्ड संख्या 72 के राजकीय बालक मध्य विद्यालय, शरीफागंज के विद्यार्थियों ने बुधवार को विद्यालय के समीप सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क पर उतरे विद्यार्थी पोषक क्षेत्र में विद्यालय चलाने की मांग कर रहे थे. अभिभावक ने भी आंदोलन का समर्थन किया. मामला यह है कि राजकीय बालक मध्य विद्यालय, शरीफागंज […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 72 के राजकीय बालक मध्य विद्यालय, शरीफागंज के विद्यार्थियों ने बुधवार को विद्यालय के समीप सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क पर उतरे विद्यार्थी पोषक क्षेत्र में विद्यालय चलाने की मांग कर रहे थे. अभिभावक ने भी आंदोलन का समर्थन किया.
मामला यह है कि राजकीय बालक मध्य विद्यालय, शरीफागंज व कन्या मध्य विद्यालय, शरीफागंज रोड में स्थित किराये के भवन में संचालित होता है. भवन की स्थिति जर्जर होने से विद्यालय अवर निरीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी थी.
इसके बाद दोनों विद्यालयों के स्थानांतरण का आदेश राम नारायण मध्य विद्यालय, रिकाबगंज में विभाग से निर्गत हुआ. लगभग एक सप्ताह पहले सुबह की पाली में संचालित कन्या मध्य विद्यालय स्थानांतरणवाले भवन में शिफ्ट हो गयी. जब बुधवार को दोपहर की पाली में संचालित बालक मध्य विद्यालय को शिफ्ट करने का कार्य आरंभ हुआ, तो विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क जाम कर लगभग एक घंटे तक दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच हंगामा किया.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी गुप्ता ने विद्यालय अवर निरीक्षक संतोष कुमार व संकुल समन्वयक गोपाल प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों को सूचित किया. सड़क जाम व विरोध की सूचना पर मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची. फिर समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया. विद्यालय अवर निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि वे शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement