28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां में विरोध के बीच हटा अतिक्रमण

दनियावां : दनियावां प्रखंड के मछारियावां गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब दनियावां सीओ अनिल कुमार चौबे तीन थानों की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने जानना चाहा कि क्या बात है, तो उन्होंने बताया कि कोर्ट का आदेश है कि गैरमजरूआ जमीन […]

दनियावां : दनियावां प्रखंड के मछारियावां गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब दनियावां सीओ अनिल कुमार चौबे तीन थानों की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने जानना चाहा कि क्या बात है, तो उन्होंने बताया कि कोर्ट का आदेश है कि गैरमजरूआ जमीन से अतिकर्मण हटाना है.
सीओ ने जब गैरमजरूआ जमीन पर बने बाबा भोले के चबूतरे और झोंपड़ीनुमा मंदिर को हटाने का आदेश दिया, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बाबा भोले का मंदिर तोड़ने का जम कर विरोध करने लगे, किंतु जबरन मंदिर तोड़ दिया गया़ यह देख महिलाएं उग्र हो गयीं और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, तो पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा़ मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामले की नजाकत को समझते हुए समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. इसके बाद प्रशासन ने सीओ के आदेश पर गैरमजरूआ जमीन पर बनी 15 फुट ऊंची और 60 फुट लंबी दीवार को बिनानापी किये ढाह दिया .वहीं, गैरमजरूआ जमीन में बनी दूसरी दीवार को हाथ तक नहीं लगाया.
मछारियावां में दो पड़ोसियों कमलदेव सिंह और हरे राम सिंह के बीच गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इसमें कमलदेव सिंह ने हाइकोर्ट में सीडब्ल्यूजेसी दायर किया था, पर हरे राम सिंह के विरोध के बाद हाइकोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया था.
इस संबंध में हरेराम सिंह द्वारा पटना डीएम के पास भी केस किया गया था और दनियावां सीओ को वकालतन नोटिस भी भेजवाया था. इसके बाद सीओ ने हरेराम सिंह की पक्की दीवार बिना नापी किये हुए तुड़वा दी और कमलदेव सिंह की दीवार छोड़ दी़ इस संबंध में सीओ से पूछा गया, तो बताया कि अतिकर्मण हटाना उनके क्षेत्राधिकार की बात है . इस मामले में तो पूर्व से ही हाइकोर्ट में मामला चल रहा है. मैंने सही काम किया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें