17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी एके उपाध्याय समेत 20 को पुरस्कार

वीरता का सम्मान : एसपी अमित लोढ़ा एवं अन्य आठ पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पटना : बिहार के डीजी स्तर के अधिकारी अभय कुमार उपाध्याय और एसपी स्तर के अधिकारी अमित लोढ़ा, सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार व डीएसपी पंकज कुमार(वर्तमान एसडीपीओ पुपरी, सीतामढ़ी) सहित राज्य के बीस पुलिस अधिकारी व कर्मियों को इस […]

वीरता का सम्मान : एसपी अमित लोढ़ा एवं अन्य आठ पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
पटना : बिहार के डीजी स्तर के अधिकारी अभय कुमार उपाध्याय और एसपी स्तर के अधिकारी अमित लोढ़ा, सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार व डीएसपी पंकज कुमार(वर्तमान एसडीपीओ पुपरी, सीतामढ़ी) सहित राज्य के बीस पुलिस अधिकारी व कर्मियों को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जायेगा. गृह मंत्रालय ने रविवार को इनके नाम की सूची जारी कर दी है. अमित लोढ़ा एवं अन्य आठ पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.
राज्य के इन पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार 28 मार्च, 2008 को बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा मलह टोली में नक्सलियों से मुठभेड़ में उनके योगदान के लिए दिया जायेगा. इस मुठभेड़ में तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा और सदर डीएसपी पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा था. पुलिस की इस कार्रवाई में एसआइ विनोद कुमार और एसआइ रामदुलार प्रसाद सिंह भी शामिल थे. उस मुठभेड़ में 12 नक्सली गिरफ्तार हुए थे. पुलिस से छीने गये राइफल सहित एक पिस्टल, 92 राउंड गोली और डेटोनेटर बरामद किया गया था.
वहीं पटना सिटी के आलमगंज में अपराधी को ढेर करने वाले पटना पुलिस के चार जवानों को भी पुरस्कार दिया जायेगा. इनमें एसआइ धर्मेंद्र कुमार, सिपाही गुलशन कुमार, दीनानाथ दिवाकर अौर कुमार गौरव शामिल थे. इस वीरतापूर्ण काम के लिए इन्हें पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री एवार्ड दिया गया है. विशिष्ट सेवा के लिए डीजी स्तर के अधिकारी एके उपाध्याय और सीआइडी के इंस्पेक्टर रफत अली कमाल का चयन किया गया है.
मेडल पाने वालों में सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार, पटना के पद्माकर पांडेय, सीआइडी, पटना के एसआइ सुनीता कुमारी, बीएमपी, 16 पटना के एसआइ मुसाफिर सिंह यादव, एसआइ मोख्तार सिंह, पुराना सचिवालय के एएसआइ, डीजीपी राजाराम तिवारी, बीएमपी 14 के हवलदार प्रमोद कुमार सिन्हा, निगरानी जांच ब्यूरो के एएसआइ राघव मिश्रा, एएसआइ संतोष कुमार सिंह आैर निगरानी जांच ब्यूरो के हवलदार अजय प्रताप सिंह भी शामिल हैं. अग्निसमन सेवा के दो कर्मियों को फायर सविर्स मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इनमें सब ऑफिसर सुनील प्रसाद व लीडिंग फायरमेन ड्राइवर खरखुनी राम शामिल हैं.
हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र
परिचय: अरुणाचल प्रदेश में तिराप जिले के बोरदुरिया गांव में दो अक्तूबर, 1979 को जन्मे दादा को 28 अक्तूबर 1997 को पैराशूट रेजीमेंट की तीसरी बटालियन में भरती किया गया था. 24 जनवरी, 2008 को वह असम रेजीमेंट की चौथी बटालियन में गये, जहां उन्होंने अंतिम समय तक सेवाएं दीं.
नयी िदल्ली : उत्तरी कश्मीर की बर्फीली हिमालयी पहाड़ियों पर 13 हजार फुट की ऊंचाई पर चार घुसपैठिये आतंकवादियों को मार गिरा कर जान गंवाने वाले हवलदार हंगपन दादा की इस बहादुरी के लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया जायेगा. सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सेना के जवानों को दिये जानेवाले सर्वोच्च शांतिकालीन पुरस्कारों की घोषणा की. इस साल 27 मई को देश के लिए अपनी जान दे देनेवाले 36 साल के दादा ने उत्तरी कश्मीर के शमसाबरी रेंज में बहादुरी के साथ संघर्ष करते हुए चार हथियारबंद आतंकियों को समाप्त कर दिया, जो पाक के कब्जे वाले कश्मीर से उत्तरी कश्मीर में घुस आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें