35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी ने किया पलायन के लिए मजबूर

पटना: जिला प्रशासन की ओर से गंगा की लहरों के बीच बसाये गये बिंद टोली के अधिकतर घर डूब गये हैं. गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही बिंद टोली के कई घर ध्वस्त हो गये हैं, तो कई की दीवारें गिर चुकी है. लोगों के घरों में कमर तक पानी घुस चुका […]

पटना: जिला प्रशासन की ओर से गंगा की लहरों के बीच बसाये गये बिंद टोली के अधिकतर घर डूब गये हैं. गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही बिंद टोली के कई घर ध्वस्त हो गये हैं, तो कई की दीवारें गिर चुकी है. लोगों के घरों में कमर तक पानी घुस चुका है. सामान पानी में न सड़ जाये, इसके लिए लोग नाव से सामान को शहर में किराये के घरों में पहुंचा रहे हैं.

सामान पहुंचाने के बाद वे पुनः बिंद टोली आ रहे हैं, ताकि उनकी जमीन और मकान न छीन ली जाये. ऊंचे में बने कुछ घरों में लोग जमीन में ईंट बिछा कर रह रहे हैं.


बिंद टोली निवासी पप्पू यादव ने बताया कि बिजली बाधित हो चुकी है. प्रशासन से लाख आग्रह के बाद भी रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही तिरपाल लगाया गया है. लोग सड़क पर रहने को मजबूर हैं. कीड़े-मकोड़े के साथ लोग किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं.

खाने-पीने की भी आपूर्ति नहीं की गयी है. निवासियों ने शनिवार को खुद चूड़ा-गुड़ की व्यवस्था की हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रशासन का कोई प्रतिनिधि पीड़ितों से मिलने नहीं आया है. एक मजिस्ट्रेट तैनात भी किये गये हैं. लेकिन, वह नदी पार से ही नजर रखता है. इधर, पटना-भागलपुर में गंगा डेंजर-लेबल से नीचे उतरने के बजाय और ऊपर पहुंच गयी. दोनों जिलों में गंगा खतरे के निशान से 36 व 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें