30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 दिनों में 60 बिहारियों ने सरेंडर की ब्लैक मनी

सुस्त रफ्तार. अब तक "90 करोड़ हुए सरेंडर ब्लैक मनी सरेंडर करने में बिहार के लोग बहुत रुचि नहीं ले रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग की ब्लैक मनी को व्हाइट करने की योजना 30 सितंबर तक चलेगी. कौशिक रंजन पटना : बिहार में ब्लैक मनी को रखने वाले लोग आगे बढ़ कर इसे व्हाइट करने […]

सुस्त रफ्तार. अब तक "90 करोड़ हुए सरेंडर
ब्लैक मनी सरेंडर करने में बिहार के लोग बहुत रुचि नहीं ले रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग की ब्लैक मनी को व्हाइट करने की योजना 30 सितंबर तक चलेगी.
कौशिक रंजन
पटना : बिहार में ब्लैक मनी को रखने वाले लोग आगे बढ़ कर इसे व्हाइट करने या घोषित करने लगे हैं. हालांकि इसकी रफ्तार अभी बेहद कम है. इस वर्ष एक जून से शुरू हुई इनकम टैक्स विभाग की इनकम डिक्लेयरेशन स्कीम (आइडीएस) योजना के तहत करीब ढाई महीने में बिहार से करीब 50 लोगों ने ही 90 से 100 करोड़ के बीच अपनी ब्लैक मनी को घोषित किया है.
हालांकि यह 30 सितंबर तक चलेगी. इसमें व्यापारियों की संख्या ही अधिक है. अभी तक किसी ने बहुत बड़ी राशि डिक्लेयर नहीं की है. इनकम टैक्स विभाग इस योजना के तहत ब्लैक मनी को टैक्स छाते के नीचे लाकर इसे व्हाइट बनाने वाले लोगों के नाम और पता हर तरह से गोपनीय रखता है.
बड़े ब्लैक मनी वाले अब तक नहीं आये सामने : ब्लैक मनी डिक्लेयर करने वालों में छोटे शहरों या जिला मुख्यालय के लोगों की संख्या ही अब तक ज्यादा है. राजधानी पटना के लोगों की संख्या बेहद कम है. यह काफी आश्चर्य करने वाली बात है. इससे एक बात यह भी स्पष्ट होती है कि ब्लैक मनी रखने वाले जो लोग बड़े हैं, ये लोग अब तक सामने नहीं आये हैं. सूत्रों का कहना है कि यह संख्या बिहार में अनुमानित ब्लैक मनी की तुलना में काफी कम है. ब्लैक मनी रखने वाले लोगों की संख्या राज्य में हजारों में है, लेकिन इसे घोषित करने अब तक दहाई अंक में ही सामने आये हैं.
ज्यादा हो रही पूछताछ
इनकम टैक्स विभाग ने इस योजना के तहत लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी प्रमुख जिला मुख्यालयों में अपना एक-एक सेंटर खोल रखा है. इन सेंटरों में रोजाना औसतन 4-5 लोग आइडीएस की जानकारी लेने आते हैं. इन लोगों के सवाल भी अजीब होते हैं. मसलन, मेरे चाचाजी को बाद में कोई परेशानी तो नहीं होगी, गिरफ्तारी वगैरह तो नहीं होगी, कोई कोर्ट कचहरी का चक्कर तो नहीं होगा जैसे अन्य सवालों को लेकर लोग यहां आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें